सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Eyebrows At Home
Written By

Eyebrows At Home : इन आसान टिप्स के साथ घर में दीजिए अपनी आईब्रो को सही आकार

Eyebrows At Home : इन आसान टिप्स के साथ घर में दीजिए अपनी आईब्रो को सही आकार - Eyebrows At Home
आईब्रो चेहरे को अच्छी तरह से परिभाषित करने में मदद करती है। अगर आप कोरोना काल में बाहर नहीं जाना चाहती या पार्लर से दूरी बनाए रखना चाहती हैं तो हम यहां आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी आईब्रो को सही आकार घर में ही दे सकती हैं।
 
प्लकर का इस्तेमाल समझदारी से करें
 
यदि आप आईब्रो को शेप देने के लिए प्लकर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो इस बात का भी ख्याल रखें कि आपको सावधानी के साथ अपनी आईब्रो को शेप देना है, नहीं तो आपकी आईब्रो का आकार खराब हो सकता है। आईने से अच्छे से देखकर अपनी आईब्रो को शेप दें।
 
आईब्रो की लंबाई को ट्रिम करना
 
यदि आप अपनी आईब्रो को ट्रिम कर सकती हैं, तो यह आपकी आईब्रो को सही शेप देगा, साथ ही आप सही तरह से ट्रिम करने के लिए आप ब्रश की सहायता से अपने आईब्रो को ऊपर की तरफ ब्रश करें फिर इसे ट्रिम करें। इसके लिए आप छोटी कैंची का इस्तेमाल कर सकती हैं और आईब्रो की अतिरिक्त लंबाई ट्रिम कर सकती हैं।
 
एक्स्ट्रा हेयर क्लीन करना
 
प्लकर के माध्यम से यदि आप अपने आईब्रो के एक्स्ट्रा हेयर को साफ कर रही हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा ग्रोथ होने पर आपको ज्यादा दर्द भी हो सकता है इसलिए समय-समय पर आप अपनी आईब्रो को शेप देते रहें।
 
ये भी पढ़ें
World Population Day 2020 : जानें कैसे हुई विश्व जनसंख्या दिवस की शुरुआत, क्या है इस वर्ष की थीम