गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. beauty tips for roop chaturdashi
Written By

रूप चौदस पर इन ब्यूटी टिप्स को अपनाकर निखारें अपना सौन्दर्य

रूप चौदस पर इन ब्यूटी टिप्स को अपनाकर निखारें अपना सौन्दर्य - beauty tips for roop chaturdashi
रूप चौदस- दिवाली उत्सव का दूसरा व नारी सौंदर्य को संवारने का दिन। इस दिन के अलग अलग दो महत्व हैं पहला इस दिन महिलाएं अपने रूप को निखारतीं हैं और दूसरा इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध किया था।‍ जिस कारण इसे नरक चौदस भी कहा जाता है।
 
इस दिन उबटन व तेल से नहाने का रिवाज है। परंपरा से हटकर देखा जाए तो इस दिन का अपना एक अलग ही महत्व है। कामकाजी व व्यस्त महिलाओं के लिए अपने सौंदर्य पर ध्यान देने का अनूठा अवसर है ये। दिवाली के कामों की थकान मिटाने का एक जरिया है। 
 
घर पर श्रृंगार के साथ साथ ही आजकल ब्यूटी पॉर्लर्स में जाकर हर्बल मसाज व स्पा लेने का चलन है। पॉर्लर्स में भी इस दिन के लिऐ विशेष अरेंजमेंट्स किए जाते हैं, जैसे नए व आकर्षक ऑफर्स, हर्बल ट्रीटमेंट आदि।
 
जो महिलाएं पार्लर नहीं आ सकती हैं वे घर पर ही अपने सौंदर्य को निखार सकतीं हैं, उनके लिए कुछ ब्यूटी टिप्स इस प्रकार हैं-
 
1 ड्राय स्किन के लिए
 
जौक का आटा, दूध, सरसों के दानों का पाउडर, थोड़ी सी हल्दी और गुलाब की पत्तियां इन सबको मिक्स कर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को 10 मिनिट तक चेहरे व बॉडी पर लगाकर रखें, सूख जाने पर तेल का हाथ लेते हुए रब करें, सारा मैल निकल जाने के साथ साथ स्किन में काफी ग्लो आ जाएगा।
 
2 ऑयली स्किन के लिए
 
सूजी, दही व तुलसी के पत्तों को मिलाकर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को 15 मिनिट के लिए चेहरे व बॉडी पर छोड़ दें, सूखने पर निकाल दें त्वचा दमक उठेगी। 
 
इस साल रूप चौदस के लिए महिलाएं रिलेक्सेशन हर्बल ट्रीटमेंट के साथ एप्पल व चॉकलेट वेक्स को प्राथमिकता दे रहीं हैं।