• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 5 hairstyle
Written By

Hair Tips : घर में राहत देंगी ये 5 hairstyle

Hair Tips :  घर में राहत देंगी ये 5 hairstyle - 5 hairstyle
गर्मी का मौसम है और इस वक्त आप पूरा समय सिर्फ अपने घरों में हैं। हम में से ऐसी कई लड़कियां होंगी, जो घर में भी कंफर्ट और परफेक्ट रहना काफी पसंद करती होंगी और इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसी हेयर स्टाइल, जो आप घर में आसानी से बना सकती हैं। साथ ही इस गर्मी के मौसम में ये हेयर स्टाइल आपको राहत भी देगी।
 
तो आइए जानते हैं इन हेयर स्टाइल के बारे में...
 
हाई पोनीटेल
 
हाई पोनीटेल बहुत क्यूट हेयर स्टाइल में शामिल है और ये आपको कंफर्ट भी रखती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। इसके लिए आप अपने पूरे बालों में अच्छी तरह से कंघी कर लीजिए। अब एक बैंड की मदद से अपने पूरे बालों को बांध लीजिए।
 
हॉफ बन
 
हॉफ बन हेयर स्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने पूरे बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें। अब अपने आधे बालों को लेकर ऊपर की तरह हाई पोनीटेल बना लें। आधे बालों को खुला छोड़ दें। अब पोनीटेल को एक बन की तरह बना लें और हेयर पीन्स की मदद से इन्हें सेट कर लें। तो लीजिए तैयार है आपकी आसानी से बनने वाली हेयर स्टाइल, जो बिना ज्यादा मेहनत के बन भी जाती है, साथ ही स्टाइलिश भी लगती है। इसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं।
 
सिंपल वन साइड चोटी
 
घर में आप सिंपल वन साइड चोटी भी कैरी कर सकती हैं। यह दिखने में जितनी सिंपल होती है, उसे बनाना भी बेहद आसान होता है, साथ ही आपको यह हेयर स्टाइल गर्मियों के मौसम में बहुत राहत भी देगी।
 
पिगटेल हेयर स्टाइल
 
पिगटेल हेयर स्टाइल को बच्चे से लेकर बड़े तक कैरी कर सकते हैं। यह गर्मी के मौसम के हिसाब से सबसे बेहतरीन हेयर स्टाइल है। यह आपको राहत तो देती ही है, साथ ही दिखने में भी बहुत क्यूट लगती है। साथ ही पिगटेल हेयरस्टाइल छोटी बच्चियों से लेकर यंग गर्ल तक सब पर अच्छी लगती है।
 
हेयर बन
 
अधिकतर लड़कियां हेयर बन को ज्यादा पसंद करती हैं, क्योंकि इस हेयर स्टाइल को करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और यह दिखने में भी बहुत अच्छी लगती है। इसे आप हेयर स्टीक की मदद से भी आसानी से बना सकती हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आप हेयर स्टीक का इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकती हैं।