शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. How did watermelon become a symbol of support for Palestine and opposition to Israel?
Written By BBC Hindi
Last Updated : गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (09:21 IST)

फ़िलिस्तीन के समर्थन और इजराइल के विरोध का प्रतीक कैसे बन गया तरबूज़?

फ़िलिस्तीन के समर्थन और इजराइल के विरोध का प्रतीक कैसे बन गया तरबूज़? - How did watermelon become a symbol of support for Palestine and opposition to Israel?
इजराइल-ग़ाज़ा युद्ध के दौरान तरबूज़ फ़िलिस्तीन मुद्दे के समर्थन में एक शक्तिशाली रूपक बन गया है। तरबूज़ का लाल, काला, सफ़ेद और हरा रंग न केवल इस रसीले फल में होता है बल्कि फ़िलिस्तीन के झंडे का भी रंग है। तरबूज़ एक बार फिर फ़िलिस्तीन समर्थक रैलियों और सोशल मीडिया पोस्ट में प्रमुख तौर पर दिखाई देने लगा है।
 
आइए जानते हैं कि इसके पीछे का इतिहास क्या है और तरबूज़ फ़िलिस्तीनी एकजुटता का इतना मज़बूत प्रतीक कैसे बना।
 
'फ़िलिस्तीन में, जहां फलस्तीन का झंडा लहराना अपराध है, फ़िलिस्तीन के लाल, काले, सफेद और हरे रंग के लिए इजराइली सैनिकों के ख़िलाफ़ तरबूज़ के टुकड़े उठाए जाते हैं।'
 
ये पंक्तियां अमेरिकी कवि अरासेलिस गिर्मे की एक कविता 'ओड टू द वॉटरमेलन' से हैं। वे फ़िलिस्तीनी समस्या के रूप फल के प्रतीकात्मक अर्थ का उल्लेख करते हैं।
 
लाल, काला, सफ़ेद और हरा रंग न केवल तरबूज़ बल्कि फलस्तीनी झंडे के भी रंग हैं। इसलिए ग़ाज़ा में इजराइल के हमले के बीच दुनिया भर में फ़िलिस्तीन समर्थक मार्च और अनगिनत सोशल मीडिया पोस्ट में प्रतीकवाद देखा जा सकता है। लेकिन तरबूज़ के रूपक बनने के पीछे एक इतिहास है।
 
फ़िलिस्तीन के झंडे पर पाबंदी
 
साल 1967 के अरब-इजराइल युद्ध के बाद, जब इजराइल ने ग़ाज़ा और वेस्ट बैंक पर नियंत्रण कर लिया, तो उसने जीते हुए इलाक़ों में फ़िलिस्तीनी ध्वज और उसके रंगों जैसे राष्ट्रीय प्रतीकों को रखने पर पाबंदी लगा दी।
 
जैसे कि झंडा ले जाना एक अपराध बन गया। इसके विरोध में फ़िलिस्तीनियों ने तरबूज़ के टुकड़ों का उपयोग करना शुरू कर दिया।
 
साल 1993 में इजराइल और फ़िलिस्तीनियों के बीच हुए ओस्लो अंतरिम समझौते के बाद, झंडे को फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण ने मान्यता दी थी। प्राधिकरण को गडज़ा और क़ब्जे़ वाले वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में शासन करने के लिए बनाया गया था।
 
'न्यूयॉर्क टाइम्स' के पत्रकार जॉन किफनर ने ओस्लो समझौते पर दस्तखत किए जाने के बाद लिखा था,'ग़ाज़ा में एक बार कुछ युवकों को कटा हुआ तरबूज़ ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये युवक लाल, काले और हरे फलस्तीनी रंगों को प्रदर्शित करते हुए और प्रतिबंधित झंडे के साथ जुलूस निकाला था और वहां खड़े सैनिकों के साथ गाली-गलौज की थी।'
 
इसके कई महीने बाद, दिसंबर 1993 में, अखबार ने नोट किया कि इस रिपोर्ट में गिरफ़्तारी के दावों की पुष्टि नहीं की जा सकती है। हालांकि यह भी कहा गया है कि जब इजराइली सरकार के प्रवक्ता से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि ऐसी घटनाएं हुई होंगी।
 
उसके बाद से ही कलाकारों ने फ़िलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए तरबूज़ की विशेषता वाली कला को बनाना जारी रखा है।
 
तरबूज़ के टुकड़े
 
सबसे प्रसिद्ध कलाकृतियों में से एक खालिद हुरानी की है। उन्होंने 2007 में 'सब्जेक्टिव एटलस ऑफ फ़िलिस्तीन' नाम की किताब के लिए तरबूज़ के एक टुकड़े को चित्रित किया।
 
'द स्टोरी ऑफ़ द वॉटरमेलन' नाम की यह पेंटिंग दुनिया भर में घूमी। मई 2021 में इजराइल-हमास संघर्ष के दौरान इसे और अधिक प्रसिद्धि मिली।
 
तरबूज़ के चित्रण में एक और उछाल इस साल की शुरुआत में आया। जनवरी में, जब इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने पुलिस को सार्वजनिक स्थानों से फलस्तीनी झंडे हटाने का निर्देश दिया।
 
उन्होंने कहा कि फलस्तीनी झंडे लहराना आतंकवाद के समर्थन जैसा काम है। इसके बाद इजराइल विरोधी मार्च के दौरान तरबूज़ की तस्वीरें दिखाई देने लगीं।
 
इजराइली क़ानून फ़िलिस्तीनी झंडों को ग़ैर क़ानूनी नहीं कहता, लेकिन पुलिस और सैनिकों को उन मामलों में उन्हें हटाने का अधिकार है, जहां उन्हें लगता है कि इससे सार्वजनिक व्यवस्था को ख़तरा है।
 
इस साल जुलाई में यरूशलम में आयोजित एक विरोध-प्रदर्शन में, फ़िलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने फ़िलिस्तीनी झंडे के रंग में तरबूज़ या स्वतंत्रता शब्द के प्रतीक ले रखे थे।
 
वहीं अगस्त में, प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की न्यायिक सुधार योजनाओं का विरोध करने के लिए तेल अवीव में तरबूज़ की फोटो वाली टी-शर्ट पहनी थी।
 
हाल ही में, ग़ाज़ा युद्ध का विरोध करने वाले सोशल मीडिया पोस्टों में तरबूज़ के चित्रों का इस्तेमाल हुआ है।
 
फ़िलिस्तीन के समर्थन में आगे आए कलाकार
 
टिक टॉक पर ब्रितानी मुस्लिम कॉमेडियन शुमीरुन नेस्सा ने तरबूज़ फिल्टर बनाए और अपने फॉलोवर को उनके साथ वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इससे होने वाली आय को ग़ाज़ा की मदद के लिए दान करने का वादा किया।
 
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस डर से फ़िलिस्तीनी झंडे के बजाय तरबूज़ पोस्ट कर रहे होंगे कि उनके अकाउंट या वीडियो को सोशल नेटवर्क द्वारा दबाया जा सकता है।
 
अतीत में फ़िलिस्तीन समर्थक यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर 'शैडो बैन' लगाने का आरोप लगाया है। शैडो बैन तब होता है, जब कोई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म यह सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करता है कि कुछ पोस्ट अन्य लोगों के फ़ीड में दिखाई न दें।
 
लेकिन बीबीसी के साइबर मामलों के संवाददाता जो टाइडी का कहना है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अब ऐसा हो रहा है।
 
वो कहते हैं, 'ऐसा नहीं लगता कि फ़िलिस्तीन समर्थक सामग्री पोस्ट करने वाले यूजर्स पर शैडो बैन लगाने की कोई साज़िश है।'
 
वो कहते हैं, 'लोग सोशल मीडिया पोस्ट में तरबूज़ का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन वे फ़िलिस्तीन के झंडे का भी खुलकर उपयोग कर रहे हैं और संघर्ष के बारे में खुलकर लिख रहे हैं।'
 
फ़िलिस्तीन में दशकों तक तरबूज़ को एक राजनीतिक प्रतीक माना जाता था, ख़ासकर पहले और दूसरे इंतिफादा के दौरान।
 
आज तरबूज़ इस इलाक़े में अविश्वसनीय रूप से न केवल एक लोकप्रिय भोजन बना हुआ है बल्कि फ़िलिस्तीनियों की पीढ़ियों और उनके संघर्ष का समर्थन करने वालों के लिए एक शक्तिशाली रूपक भी है।
ये भी पढ़ें
क्रिकेट बन रहा है यूरोप में भी मनभावन