रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. China
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (11:55 IST)

20 साल से लड़की बनकर रह रहा यह आदमी

20 साल से लड़की बनकर रह रहा यह आदमी - China
चीन में एक 50 वर्षीय आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह आदमी पिछले 20 सालों से महिला के रूप में रह रहा है। इस आदमी का कहना है कि बहन की मौत के बाद उसने यह रूप रखा, अपनी मां की बिगड़ती मानसिक हालत को सुधारने के लिए उसने यह कदम उठाया।
 
पियर वीडियो नाम की कंपनी के इस वीडियो को वीबो पर 42 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं इसे कई दूसरे न्यूज़ पोर्टल पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि गुआंगशी क्षेत्र के गुइलिन इलाके में रहने वाला यह व्यक्ति अपनी बूढ़ी मां के सामने चीनी महिलाओं की पारंपरिक ड्रेस पहने हुए है।
 
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है वीडियो
सोशल नेटवर्क साइट वीबो पर हज़ारों की संख्या में लोग इस वीडियो को  HePosedAsHisDeadSisterFor20Years# हैशटेग के साथ शेयर कर रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया है, 'एक आदमी जो अपनी मां की खुशी के लिए 20 साल से लड़की बनकर रहा है, हमें उसकी तारीफ करनी चाहिए'।
 
एक अन्य कमेंट में कहा गया है कि 'यह आदमी महिला के रूप में सुंदर दिख रहा है।' दूसरी तरफ कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि कहीं यह आदमी अपनी लैंगिकता को छिपाने के लिए मां के दुख का सहारा तो नहीं ले रहा।
 
20 साल से पुरुषों के कपड़े नहीं पहने
पियर वीडियो से बात करते हुए इस व्यक्ति ने बताया कि 20 साल पहले जब उसकी बहन की मौत हुई तो मां की खराब होती मानसिक हालत को देखते हुए अपनी बहन के कपड़े पहन कर मां के सामने आने का फैसला लिया। उसे बहन के कपड़ों में देखकर उसकी मां को लगा कि उनकी बेटी लौट आई है।
 
मां के चेहरे पर दोबारा खुशी देखने के बाद उसने हमेशा महिला के रूप में रहने का ही फैसला कर लिया। वह बताते हैं कि उसके बाद उन्होंने कभी पुरूषों के कपड़े पहने ही नहीं, लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं उन्हें इस बात से फर्क़ नहीं पड़ता।
ये भी पढ़ें
अंटार्कटिक में शादी रचाने वाले पहले दूल्हा-दुल्हन