मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बाबा आमटे
Written By वार्ता
Last Updated :पटना (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

नीतीश कुमार ने शोक जताया

नीतीश कुमार ने शोक जताया -
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात समाजसेवी और मैगसेसे से पुरस्कार से सम्मानित बाबा आमटे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

कुमार ने आज यहाँ अपने शोक संदेश में कहा कि बाबा आमटे ने गाँधीवादी मूल्यों की स्थापना में अपना पूरा जीवन लगा दिया। इसके अलावा आमटे कुष्ट रोगियों की सेवा सच्चे मन से की तथा उनके पुर्नवास के लिए जीवनपर्यन्त संघर्ष करते रहे, साथ ही उन्होंने नर्मदा बचाओं आंदोलन में सक्रिय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि आमटे के निधन से समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

मुख्यमंत्री ने बाबा आमटे की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

उल्लेखनीय है कि बाबा आमटे का आज तड़के महाराष्ट्र के चन्द्रपुर जिले के आनंद वन में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।