सुजुकी की क्रूज बाइक एम 109 आर के 2011 वर्जन की चर्चाएँ खूब हो रही हैं। यह बाइक वैसे भी चर्चा करने लायक ही है। पावर के अलावा इस बाइक की स्टाइलिंग काफी जानदार है। बाइक के 2011 वर्जन में कलर्स काफी अलग हैं और खासतौर पर ब्लैक और ऑरेंज काम्बिनेशन काफी सुंदर लग रहा है। वैसे कंपनी इसके लिमिटेड वर्जन लाँच करने की योजना बना चुकी है।
* 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी वी ट्वीन, 1783 सीसी इंजन व इसमें सुजुकी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा हुआ है।
* प्रत्येक सिलेंडर के लिए दो स्पार्क प्लग।
* सुजुकी एक्जॉस्ट ट्यूनिंग सिस्टम के कारण इंजन का परफार्मेंस अच्छा रहता है।
* सुजुकी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम में सुजुकी ड्युएल थ्राटल वॉल्व सिस्टम लगा रहता है। इसके कारण लो से मिड रेंज थ्राटल के लिए एयर वेरोसिटी अच्छी मिलती है।
* ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिमी।
* बाइक का वजन 347 किलोग्राम है व रेडियेटर के लिए भी सुविधाजनक डिजाइन बनाया गया है।
* सुजुकी एडवांस सम्प सिस्टम, जो कि एक कॉम्पेक्ट ड्राय सम्प लुब्रिकेशन सिस्टम होता है। इसके कारण इंजन की हाइट कम की जा सकती है।
* फ्यूल टैंक भी बड़ा बनाया गया है, साथ ही बैठक व्यवस्था भी काफी आरामदायक है। (नईदुनिया)