1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
  6. सांता फी
Written By ND

सांता फी

हुंडई
ND
हुंडई की सांता फी को मिड साइज क्रॉसओवर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) श्रेणी में सबसे बेहतरीन एसयूवी का दर्जा प्राप्त हैइसे हुंडई के सोनाटा प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। इसका नाम न्यू मैक्सिको के सांता फी शहर के नाम पर रखा है। इसे वर्ष 2000 में बनाया गया और 2001 में लांच किया गया। इस कार ने हुंडई कंपनी की गिरती साख को बचाया था। आरंभिक रूप से इसे नकार दिया गया था, परंतु अमेरिका में इसे काफी ज्यादा पसंद किया गया।

एक समय ऐसा भी था, जब हुंडई माँग के अनुरूप पूर्ति नहीं कर पा रही थी। इसे कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। सांता फी के तीन मॉडल्स हैं जिसमें सामान्य मॉडल व स्पोर्ट्स व एडब्ल्यूडी मॉडल शामिल हैं।

इंजन
3.5 ली वी6 डीओएचसी 24 वॉल्व इंजन

ट्रांसमिशन
6 स्पीड ऑटोमेटिक जिसमें मैन्युअल मोड भी है।

ब्रेक्स
फोर व्हील डिस्क

सिक्यूरिटी
इसमें ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग के अलावा साइड एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल व अलार्म सिस्टम लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, रिमोट की लेस एंट्री, एडजस्टेबल स्टियरिंग, सनरूफ भी हैं। इस कार के जल्द भारत में आने की संभावना है। मूल्य 20 से 23 लाख के बीच होने की संभावना है।