नया साल, नई गाड़ियां...
- गायत्री शर्मा
नया साल अक्सर नई प्लानिंग के नाम रहता है। यदि आप गाड़ियों का शौक फरमाते हैं तो आपके लिए यह नया साल खुशियों की नई सौगात लेकर आने वाला है। स्टाइल और रफ्तार पसंद युवाओं के लिए वर्ष 2012 में कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ अपनी टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाडियों के बहुत से नए मॉडल भारतीय बाजार में लाँच करने जा रही हैं। ये नए मॉडल अपने पुराने मॉडल से बेहतर होने के साथ ही नवीन टेक्नोलॉजी तथा सुविधाओं से युक्त भी होंगे। जब मौका है नए साल के आगमन का और बहाना है नई गाड़ी खरीदने का, ऐसे में भला आपको देख किसी के मुँह से क्यों न निकलेगा वाह सुनील बाबू, नया घर, नई गाड़ी.... बढ़िया है।
आबादी बढ़ने के साथ महानगर भी कई किलोमीटर तक बढ़ते जा रहे हैं। दूरियाँ बढ़ने से लोगों में वाहनों की जरूरत का बढ़ना भी स्वाभाविक है। विकास की रफ्तार पर तेजी से दौड़ते महानगरों की सड़कों पर आपको हर ब्राण्ड व मॉडल की गाड़ियाँ सरपट भागती नजर आ जाएँगी। ऐसे में बस देरी है तो आपकी निगाह किसी एक ब्राण्ड पर टिकने की। यह कहना गलत नहीं होगा कि आज का युवा कपड़ों की तरह गाड़ियों में भी ब्राण्ड को लेकर क्रेजी है।
गाड़ी खरीदने के लिए उन्हें केवल अपने पसंदीदा ब्राण्ड के लेटेस्ट मॉडल की गाड़ी लाँच होने का बहाना भर चाहिए। आज वाहन होना हमारे शौक से कहीं अधिक हमारी जरूरत व स्टेटस सिंबल बन गया है। अब नई गाड़ी खरीदने के लिए महँगाई का बहाना पुराना हो गया है, क्योंकि इस बहाने के कई आसान हल भी हमारे पास मौजूद हैं। यदि आप नए साल में गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं गाड़ियों के लेटेस्ट मॉडल की जानकारी -
टाटा सफारी मर्लिन
2012 की शुरुआत में टाटा सफारी का नया मॉडल टाटा सफारी मर्लिन भारतीय बाजारों में लाँच किया जाएगा। D सेगमेंट की यह 7 सीटर एसयूवी गाड़ी लुक में सफारी से बेहतर, अत्याधुनिक तकनीकों से लैस व खूबसूरत है। इस गाड़ी के फीचर्स इस प्रकार हैं-
नाम - मर्लिन
टॉप स्पीड - 165
इंजन - 2179 सीसी, Dicor
इंजन टाइप - डीजल
अधिकतम पावर -140 बीएचपी @ 4000 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क - 320 एनएम @ 1700 आरपीएम
गियर - 5 मैन्यूअल
अनुमानित कीमत : 12-15 लाख
कार की खूबी : सभी आवश्यक सेफ्टी फीचर्स मौजूद।
ह्यूंडई i30 एस्टा
i10 और i20 के बाद अब ह्यूंडई अपनी हैचबेक स्टाइल की B प्लस सेगमेंट की कार i30 लाँच करने वाली है। बेहद ही स्टाइलिश लुक वाली इस स्पेशियस कार के फीचर्स इस प्रकार हैं-
नाम- i30
मॉडल - एस्टा
इंजन - 1396 सीसी, गामा
इंजन टाइप - पेट्रोल
अधिकतम पावर - 100 बीएचपी @ 5500 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क - 139 एनएम @ 4200 आरपीएम
गियर - 6 मैन्यूअल
अनुमानित कीमत : 8-9 लाख
कार की खूबी : अधिकांश सेफ्टी फीचर्स की मौजूदगी।
शेवरले स्पार्क
भारतीय बाजारों में मिनी B सेगमेंट कारों की बढ़ती माँग को देखते हुए जनरल मोटर्स छोटी व कम कीमत की गाड़ियों के शौकीनों के लिए वर्ष 2012 के अंत तक शेवरले स्पार्क का 800 सीसी का नया मॉडल लाँच करने वाले हैं। जो बाजार में अल्टो को सबसे बड़ी टक्कर देगा। इस कार के फीचर्स इस प्रकार हैं-
नाम - स्पार्क 800
कार बॉडी टाइप- हैचबेक
टॉप स्पीड - 152
इंजन -795 सीसी, 3 सिलेंडर
इंजन टाइप - पेट्रोल
अधिकतम पावर - 49 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क - 68 एनएम @ 4600 आरपीएम
गियर- 5 मैन्यूअल
अनुमानित कीमत- 2-3 लाख
कार की खामी - सेफ्टी फीचर्स नहीं।
मारुति सर्वो
कार की स्टाइल और डिजाइन के दीवाने अपने युवा कस्टमर्स के लिए मारुति वर्ष 2012 में इकॉनॉमी रेंज में अपनी छ सेगमेंट कार का नया मॉडल मारुति सर्वो लाँच करने वाली है। इस कार के फीचर्स इस प्रकार हैं-
नाम -सर्वो
कार बॉडी टाइप - हैचबेक
इंजन - 658सीसी
इंजन टाइप- पेट्रोल
स्टेयरिंग - पावर
गियर - 5 मैन्यूअल
अनुमानित कीमत - 2.5 लाख
फॉग लैंप - मौजूद
अधिकतम पावर - 54 बीएचपी @ 6500 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क - 64 एनएम @ 3500 आरपीएम
कार की खामी- जरूरी सेफ्टी फीचर्स नहीं।
टाटा नैनो डीजल
छ सेगमेंट की छोटी व सस्ती कारों में नया कीर्तिमान रचने वाली नैनो वर्ष 2012 में अपने नए अवतार यानी कि डीजल वर्जन में भारतीय सड़कों पर नजर आएगी। नैनो के इस नए मॉडल के फीचर्स इस प्रकार हैं-
नाम - नैनो 2012 डीजल
मॉडल - सीएक्स
कार बॉडी टाइप : हैचबेक
टॉप स्पीड - 90
इंजन - 700सीसी, Dicor
इंजन टाइप - डीजल
गियर - 4 मैन्यूअल
अनुमानित कीमत : 2 लाख रु.।
पियाजियो वेस्पा LX 125
नाम - वेस्पा एलएक्स 125
टाइप - स्कूटर
इंजन - 124 सीसी, 4 स्ट्रोक, 1 सिलेंडर
अधिकतम पावर -10.26 बीएचपी @ 8250 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क - 9.6 एनएम @ 7250 आरपीएम
गियर- ऑटोमैटिक
फ्यूल टैंक - 8.5 लीटर
अनुमानित कीमत - 55,000 रु.।
ह्योन्संग CT 250 R
नाम - जीटी 250 R
टाइप - स्पोर्ट्स
इंजन - 249 सीसी, 2 सिलेंडर
प्रति सिलेंडर वॉल्व - 2
अधिकतम पावर - 28.5 बीएचपी @ 10000 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क - 22.68 एनएम @ 8000 आरपीएम
गियर - 5 स्पीड
फ्यूल टैंक -17 लीटर
अनुमानित कीमत - 2.5 लाख रुपए।
टीवीएस वेलोसिटी
नाम - वेलोसिटी 160
मॉडल - स्ट्रीट फाइटर
टाइप - स्पोर्ट्स
इंजन - 159.7सीसी, 1सिलेंडर
अधिकतम पावर - 15.2 बीएचपी @ 8500 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क - 13.1 एनएम @ 6000 आरपीएम
गियर - 5 स्पीड
क्लच - वेट, मल्टीप्लेट
प्रति सिलेंडर वॉल्व - 2
अनुमानित कीमत -80,000 रुपए।
बजाज KTM Duke
नाम -ड्यूक 200
टाइप - ऑफ रोड
प्रति सिलेंडर वॉल्व - 4
इंजन - 200 सीसी, 4 स्ट्रोक, 1 सिलेंडर
अधिकतम पावर - 25 बीएचपी @ 10000 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क - 20 एनएम @ 8000 आरपीएम
गियर - 6 स्पीड
यामाहा बीडब्ल्यूएस 125
नाम - बीडब्ल्यूएस 125
टाइप - स्कूटर
इंजन - 125 सीसी, 1 सिलेंडर, 4 वॉल्व प्रति सिलेंडर
अधिकतम पावर -9 बीएचपी @ 7500 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क - 10 एनएम @ 6000 आरपीएम
गियर - ऑटोमैटिक
फ्यूल टैंक - 6 लीटर
अनुमानित कीमत - 50,000 रुपए।