गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
  6. अब ''मर्सिडीज कार'' आपके बजट में!
Written By WD

अब 'मर्सिडीज कार' आपके बजट में!

Now

मर्सिडीज कार का नाम सुनते ही ऐसी विलासिता भरी कार की छवि उभरती है जिसे सिर्फ जेम्स बांड या रईस लोग ही रख सकते हैं। आम मध्यमवर्गीय परिवार तो इस महँगी कार के बस ख्‍वाब ही देख सकते हैं। यह कार काफी महँगी हैं और निश्चित रूप से आम आदमी के लिए तो कतई नहीं हैं।

PR
PR


देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में आसान फाइनेंस, बढ़ते रहन-सहन और शौक के चलते कार तो कई लोग खरीद लेते हैं लेकिन मर्सिडीज को देख कर आह भरने वालो की कतार में वे भी खड़े रहते हैं। लेकिन अब आपके घर के बाहर खड़ी हो सकती है नई नवेली चमचमाती मर्सिडीज कार। जी हाँ, मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मर्सिडीज की योजना अब कम कीमत वाली फ्रंट व्हील ड्राइव कारों को लाँच करने की है।

Girish Srivastava
FILE

इसे मर्सिडीज फ्रंट व्हील ड्राइव आर्किटेक्चर (एमएफए) नाम से जाना जाएगा और इसमें और भी वैकल्पिक ऊर्जा कारें शामिल होंगी। 'ए' और 'बी' श्रेणी के अलावा कंपनी भारतीय बाजार में सलून्स, मिनी-एसयूवीज और स्पोर्ट्‍स एसएलए भी उतारने का मन बना रही है। वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत वाहनों के विकास के लिए ‍मर्सिडीज की रेनो और निस्सान के साथ रणनीतिक साझेदारी है। यह साझेदारी हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के विकास में मुख्‍य भूमिका निभाएँगी। मर्सिडिज कंपनी की योजना इन कारों को अधिक क्षमता वाला और ईंधन कुशल बनाने की भी है।


Girish Srivastava
FILE

फिलहाल मर्सिडीज की एमएफए कारों के बारे में इससे ज्यादा विवरण नहीं दिया गया है। पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इन कारों के डिजाइन एफ 800 की तर्ज पर अनेक प्रकार के होंगे। कार के लुक, एएमजी स्टाइल ग्रिल और आर्गेनिक डिजाइन क्यूज की काफी प्रशंसा हो रही है। यह मॉडल निश्चित रूप से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। वर्तमान में मर्सिडीज इंडिया के लगभग 400 इंजीनियर्स की टीम इसके डेव्हलपमेंट और प्री-डेव्हलपमेंट गतिविधियों पर काम कर रही है।

मर्सिडीज की कॉम्पैक्ट सैलून और मिनी-एसयूव्ही मॉडल भी जल्द ही लाने की योजना है। सस्ता श्रम और कम लागत में बनी यह कार हंगरी के संयंत्र से आएगी। कंपनी का दावा है कि सस्ती होने के बावजूद कार की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है। (वेबदुनिया न्यूज डेस्क)