मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. vehicle
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (21:02 IST)

अगस्त में खुदरा वाहनों की बिक्री 14% बढ़ी, कमर्शियल वाहन की बिक्री 98% बढ़ी

अगस्त में खुदरा वाहनों की बिक्री 14% बढ़ी, कमर्शियल वाहन की बिक्री 98 % बढ़ी | vehicle
नई दिल्ली। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,53,363 इकाई पर पहुंच गई। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह जानकारी दी है। अगस्त, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 1,82,651 इकाई रही थी।

 
समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 9,76,051 इकाई पर पहुंच गई, जो 1 साल पहले समान महीने में 9,15,126 इकाई रही थी। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 98 प्रतिशत के उछाल के साथ 53,150 इकाई रही। अगस्त, 2020 में यह आंकड़ा 26,851 इकाई का था।

 
तिपहिया की बिक्री इस दौरान 80 प्रतिशत बढ़कर 30,410 इकाई रही, जो 1 साल पहले समान महीने में 16,923 इकाई रही थी। अगस्त में विभिन्न श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 13,84,711 इकाई पर पहुंच गई। अगस्त, 2020 में कुल वाहन बिक्री 12,09,550 इकाई रही थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
UP : भदोही में मूक-बधिर बच्चे से कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार