ChatGPT अब कारों में, गाड़ी चलाते समय आपको बोर नहीं होने देगा AI
Mercedes adds ChatGPT to its cars
ChatGPT in cars : अब जल्द ही कारों में भी ChatGPT आने वाली है। अब आप ड्राइविंग करते हुए बोर नहीं होंगे। Mercedes-Benz ने ऐलान किया है कि वह अपनी गाड़ियों को ChatGPT से लैस बना रहा है। यह पहली बार है जब Mercedes अपनी गाड़ियों ChatGPT ला रहा है।
खबरों के अनुसार अमेरिका के करीब 900,000 मर्सडीज गाड़ियों में बीटा प्रोग्राम के तहत ChatGPT की सुविधा शुरू की गई है। ChatGPT का उपयोग करने के लिए मर्सडीज यूजर्स 'Hey Mercedes' का कमांड देना होगा।
Mercedes ने कहा कि जल्द ही यूजर वॉइस असिस्टेंट से अपने डेस्टिनेशन के साथ नई डिनर रेसिपी और मुश्किल सवाल के जवाब मांग सकेंगे। सड़क पर नजर रखते हुए वे वॉइस असिस्टेंट से कई सूचनाएं ले सकते हैं।
खबरों के मुताबिक General Motors भी ChatGPT पावर्ड वॉइस असिस्टेंट पर काम कर रहा है और जल्द ही उसकी कारों में भी ऐसा फीचर देखने को मिल सकता है। Edited By : Sudhir Sharma