बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. fastag for car recharge by vehicle number balance check online portal nhai
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2023 (20:40 IST)

हाईवे पर निकलने से पहले कर लें FASTag से जुड़ी ये तैयारी, NHAI ने दिया बड़ा अपडेट

हाईवे पर निकलने से पहले कर लें FASTag से जुड़ी ये तैयारी, NHAI ने दिया बड़ा अपडेट - fastag for car recharge by vehicle number balance check online portal nhai
नई दिल्ली।  fastag news in hindi : आपने भी फास्टटैग नहीं बनवाया या उसमें बैलेंस नहीं है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने खराब हो चुके फास्टैग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी मोटर चालक के पास फास्टैग नहीं है या यह काम नहीं कर रहा है, तो व्यक्ति को टोल प्लाजा पर टोल शुल्क का दोगुना भुगतान करना होगा।

सार्वजनिक क्षेत्र के एनएचएआई ( NHAI) ने कहा है कि उसके पास दोषपूर्ण फास्टैग (FASTag) और राजमार्ग टोल प्लाजा पर फास्टैग के काम नहीं करने की स्थिति में वाहन चालकों से वसूले गए जुर्माने के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
 
एनएचएआई ने कहा कि अगर किसी वाहन चालक के पास फास्टैग नहीं है या काम नहीं कर रहा है, तो इस स्थिति में टोल प्लाजा पर दोगुना टोल शुल्क देना पड़ता है।
 
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अनुसार 31 अक्टूबर, 2022 तक 6 करोड़ से अधिक फास्टैग जारी किए जा चुके हैं।
 
हालांकि प्राधिकरण के पास दोषपूर्ण फास्टैग के मामलों की संख्या और फास्टैग होने के बावजूद उपयोगकर्ताओं से वसूले गए जुर्माने की कुल राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
 
इस संबंध में सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में एनएचएआई ने कहा, 'ऐसा कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।'
 
आरटीआई कानून के तहत पीटीआई के एक आवेदन के जवाब में प्राधिकरण ने कहा कि '31 अक्टूबर 2022 तक कुल 60,277,364 फास्टैग जारी किए गए हैं।'
 
सरकार ने 16 फरवरी 2021 से सभी निजी और व्यावसायिक वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है।
 
यह पूछने पर कि क्या किसी फास्टैग जारी करने वाली एजेंसी के खिलाफ दोषपूर्ण फास्टैग के लिए कोई दंडात्मक कार्रवाई की गई है, एनएचएआई ने कहा, 'ऐसा कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।'
 
आरटीआई के जवाब में कहा गया कि 'एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार एनएचएआई शुल्क प्लाजा पर 16 फरवरी 2021 से 16 अप्रैल 2022 तक फास्टैग के जरिए कुल टोल संग्रह 39,118.15 करोड़ रुपये है।' भाषा Edited by Sudhir Sharma