मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Audi's SUV electric car will be launched for the first time in the Indian market
Written By
Last Updated : रविवार, 7 मार्च 2021 (17:54 IST)

भारतीय बाजार में पहली बार लांच होंगी Audi की SUV इलेक्ट्रिक कार

भारतीय बाजार में पहली बार लांच होंगी Audi की SUV इलेक्ट्रिक कार - Audi's SUV electric car will be launched for the first time in the Indian market
नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी अगले 2 से 3 माह के दौरान भारतीय बाजार में अपनी पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन तथा क्रॉसओवर ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक पेश करेगी। इससे देश में कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन की यात्रा शुरू हो सकेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इससे पहले कंपनी ने ई-ट्रॉन को पिछले साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतारने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से उसे अपनी योजना में बदलाव करना पड़ा था। अब कंपनी का इरादा ई-ट्रॉन श्रृंखला के तहत अपने दोनों इलेक्ट्रिक वाहन साथ-साथ पेश करने का है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, हम भारतीय बाजार में ई-ट्रॉन पेश करने जा रहे हैं। हम एक मॉडल नहीं दो मॉडल...ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक पेश करेंगे। इन मॉडलों को हम अगले दो-तीन माह में उतारेंगे।

ऑडी ने वैश्विक स्तर पर पांच साल में 30 इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की घोषणा की है। इनमें 20 शुद्ध रूप से इलेक्ट्रिक वाहन और 10 प्लग-इन हाइब्रिड वाहन होंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आधी आबादी के लिए नीता अंबानी ने लांच किया डिजिटल प्लेटफॉर्म 'हरसर्किल'