रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. audi a4 premium variant audi india launches third variant of its a4 sedan audi a4 premium 2021
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (14:26 IST)

Audi ने लांच किया A4 सेडान का प्रीमियम वैरिएंट, कीमत 39.99 लाख रुपए

Audi ने लांच किया A4 सेडान का प्रीमियम वैरिएंट, कीमत 39.99 लाख रुपए - audi a4 premium variant audi india launches third variant of its a4 sedan audi a4 premium 2021
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी ए4 कार का एक शुरुआती संस्करण ऑडी ए4 प्रीमियम सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया।
 
ऑडी की इस नई सेडान कार की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपए रखी गई है। इसके पहले ऑडी ए4प्रीमियम प्लस और ए4 टेक्नोलॉजी कारें भारतीय बाजार में उतार चुकी है।
 
ऑडी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि 2 लीटर इंजन के साथ आने वाली ए4 प्रीमियम कार 140 किलोवॉट की ताकत और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
 
कंपनी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि गत जनवरी में ए4 कार उतारे जाने के साथ ही भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एंट्री-लेवल कार को भी ग्राहक पसंद करेंगे।
ये भी पढ़ें
Corona effect: ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन होगी इस यूनिवर्सिटी की परीक्षा, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश