• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. venus transits in pisces, know the horoscope of 12 zodiac signs
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (17:32 IST)

Shukra Gochar 2025: शुक्र का मीन राशि में 123 दिन के लिए गोचर, जानिए 12 राशियों का राशिफल

Venus transit in Pisces
shukra ka meen rashi me gochar fal: 28 जनवरी 2025 को शुक्र अपनी मित्र की राशि कुंभ को छोड़कर अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश कर गए हैं जहां वे 31 मई तक रहेंगे। सामान्यत: शुक्र का गोचर 27 दिनों का होता है परंतु यह लंबा काल दुर्लभ है। इस मान से सभी राशियों का इस गोचर का अत्यधिक प्रभाव देखा जा सकता है। भौतिक सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य तथा धन के कारक ग्रह शुक्र कुछ राशियों के लिए शुभ फल देंगे तो कुछ के लिए यह अशुभ फल देंगे।ALSO READ: शुक्र का अपनी उच्च राशि मीन में गोचर, 6 राशियों की चमकेगी किस्मत, होगी समृद्धि में वृद्धि
 
1. मेष राशि: आपके लिए शुक्र का गोचर शुभ फलदायी माना जा रहा है। द्वादश भाव में यह अपनी उच्च राशि में विराजमान होंगे। शुक्र का द्वादश भाव में रहना सुख, समृद्धि तथा ऐश्वर्य का कारक माना जाता है। इसके चलते आपको धनलाभ होगा। अविवाहित हैं तो विवाह होगा। तीर्थ यात्रा का योग बनेगा। नौकरी में प्रमोशन होगा और व्यापार में उन्नति  होगी।
 
2. वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर लाभ भाव में हुआ है जिसके चलते आपको अचानक से धनलाभ होगा। आपको आय के नए अवसर प्राप्त होंगे। सुख, समृद्धि और शांति में बढ़ोतरी होगी। पर्यटन के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।
 
3. मिथुन राशि: आपकी कुंडली के दसवें भाव में शुक्र का गोचर आपके कार्यक्षेत्र के लिए बेहद शुभ परिणाम दे रहा है। नौकरीपेशा को उनके वरिष्ठजनों से सहयोग प्राप्त होगा। कारोबारी हैं तो इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के धंधे में ज्यादा लाभ होगा। लंबी यात्रा के योग हैं। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।ALSO READ: सूर्य का शनि की राशि मकर में गोचर, जानिए 12 राशियों का राशिफल
 
4. कर्क राशि: आपकी कुंडली के नौवें भाव में शुक्र का गोचर सुख सुविधाओं को बढ़ाएगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा बशर्ते की आप तीर्थ स्थल की यात्रा करते हैं तो। घर परिवार में सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।  नया वाहन खरीदना या फिर घर का रिनोवेशन आदि को हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं, तो इस अवधि में भाग्य आपका साथ देगा और अपने सपने आप सच कर सकेंगे।
5. सिंह राशि: आपके लिए आठवें भाव का शुक्र थोड़ी बहुत परेशानी खड़ा कर सकता है। हालांकि आपका जॉब  सोशल मीडिया, कंटेंट क्रिएशन, फिल्म, टेलीविज़न, मीडिया और मास कम्युनिकेशन आदि से है तो थोड़ा बहुत लाभ मिल सकता है। पत्नी की सेहत का ध्यान रखना होगा। जीवनसाथी से रिश्तों को लेकर सावधान रहें। वाणी पर संयम रखें। 
 
6. कन्या राशि: आपकी कुंडली के सप्तम भाव में शुक्र का गोचर हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे। नौकरी नहीं है तो रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा। नौकरीपेशा के वेतन में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
 
7. तुला राशि: आपकी कुंडली के छठे भाव में शुक्र के गोचर के फलस्वरूप आपको अपनी सेहत और फिटनेस पर ध्यान देना होगा। हालांकि धन संबंधी समस्या नहीं आएगी लेकिन पत्नी की सेहत का भी ध्यान रखना होगा। इंश्योरेंस, रेवेन्यू, पीआर, बैंकिंग आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए शुक्र गोचर को अनुकूल कहा जाएगा। हालांकि कारोबारियों को सतर्कता से व्यापार करना होगा। ALSO READ: मंगल का मिथुन राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत
 
8. वृश्चिक राशि: आपकी कुंडली के पांचवे भाव में शुक्र का गोचर प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ाएगा। जीवनसाथी से संबंध को मजबूत करेगा। संतान को आप समय देने में सक्षम होंगे। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि शुक्र का यह गोचर आपके लिए आनंददायक रहेगा। सोशल मीडिया, ट्रेवल और एंटरटेनमेंट से जुड़े क्षेत्रों से संबंध रखने वालों के लिए यह समय अच्छा रहेगा।
 
9. धनु राशि: आपकी कुंडली में शुक्र का गोचर चतुर्थ भाव में में हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप जातक को वाहन सुख प्राप्त हो सकता है। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। माता और मित्रों का पूरा सहयोग व्यक्ति को प्राप्त होगा। कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी तथा कार्य क्षेत्र में यश प्राप्ति होगी।
 
10. मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर तृतीय भाव में हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप जातक के पराक्रम में वृद्धि होगी तथा भौतिक सुख जातक की प्राप्ति होगी। शुक्र की पूर्ण दृष्टि भाग्य स्थान पर रहेगी अतः व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होगी तथा भाग्य का पूरा साथ मिलेगा व्यक्ति को यात्रा के अवसर भी पूर्ण रूप से प्राप्त होंगे।
 
11. कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर द्वितीय भाव में रहेगा। द्वितीय भाव में शुक्र का रहना अत्यंत शुभ माना जाता है तथा द्वितीय भाव में शुक्र के रहने से व्यक्ति को कुटुंब का सुख प्राप्त होगा एवं व्यक्ति की वाणी मधुर होगी। द्वितीय भाव में शुक्र के होने से आर्थिक लाभ भी व्यक्ति को होगा।
 
12. मीन राशि: आपकी कुंडली के लग्न भाव में शुक्र का गोचर आपके व्यक्तित्व को आकर्षक बनाएगा। सेहत अच्छी रहेगी। सोशल मीडिया, ट्रेवल और एंटरटेनमेंट से जुड़े क्षेत्रों से संबंध रखने वालों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए वेतनवृद्धि का योग बनाएगा और साझेदारी के व्यापार में तरक्की देगा।ALSO READ: Astrology: क्या होगा जब शनि, बृहस्पति और राहु करेंगे इसी वर्ष अपनी राशि परिवर्तन? तैयार रहें किसी बड़ी घटना के लिए