बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Surya ka kumbh mein gochar fal
Written By WD Feature Desk

सूर्य के कुंभ राशि में जाने से 4 राशियों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

सूर्य का कुंभ में गोचर, 4 राशियां हो जाएंगी मालामाल

Sun Transit In Aquarius
Sun Transit In Aquarius 2024: 13 फरवारी 2024 मंगलवार को कुंभ राशि में सूर्यदेव का गोचर दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर होगा। सूर्य के शनिदेव की राशि में गोचर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान प्रयाग में माघ मेले का आयोजन होता है। सूर्य के कुंभ में प्रवेश से 4 राशियों को जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। कहीं आपकी राशि तो इसमें शामिल नहीं है। 
1. मेष राशि : आपके पांचवें भाव के स्वामी सूर्यदेव का 11वें भाव में गोचर बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है। आपके प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी। संतान पक्ष की ओर से सुख मिलेगा। नौकरीपेशा है तो पदोन्नति या वेतनवृद्धि के प्रबल योग हैं। लंबी यात्रा होगी। व्यापारी हैं तो निवेश में अच्छा रिटर्न प्राप्त करेंगे। जीवनसाथी से संबंध मजबूत होंगे। पैरों में दर्द, जोड़ों का दर्द या अकड़ रह सकती है।
2. वृषभ राशि : आपकी राशि के चतुर्थ भाव के स्वामी सूर्यदेव का दशम भाव में गोचर कार्यक्षेत्र के लिए बहुत शुभ है। नौकरी और करियर में नए अवसार प्राप्त होंगे और अच्‍छी सफलता प्राप्त करेंगे। व्यापारी हैं तो अच्‍छा लाभ प्राप्त करेंगे। अतिरिक्त कमाई से आप खुश हो जाएंगे। साझेदारी में व्यवसाय करना आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है। सभी तरह के रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत अच्छी बनी रहेगी।
3. मिथुन राशि : आपकी राशि के तीसरे भाव के स्वामी सूर्य का नवम भाव में गोचर शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। लंबी दूरी की यात्रा सुख मिलेगा। नौकरीपेशा हैं तो तरक्की करेंगे। व्यापारी हैं तो मुनाफा कमाने में कामयाब होंगे। निवेश से लाभ होगा। धन की बचत कर पाने में सफल होंगे। जीवनसाथी से संबंध मजबूत होंगे। परिवार में खुशियां बढ़ेगी। घुटनों में दर्द की शिकायत रह सकती है।
 
4. धनु राशि : आपकी राशि के नवम भाव के स्वामी सूर्य का तीसरे भाव में गोचर भाग्य को जागृत करेगा। पिता का साथ मिलेगा। परिवार में खुशियां देखने को मिलेंगी। नौकरीपेशा हैं तो आपके कार्य की प्रशंसा होगी। नौकरी के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। व्यापारी हैं तो अप्रत्याशित स्रोतों से धन लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बढ़ेगा। सेहत में सुधार होगा।