मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Shukra Venus ka singh leo rashi me gochar 2024 fal
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (11:51 IST)

Sukra Gochar : शुक्र का सिंह राशि में गोचर, 4 राशियों की चमकेगी किस्मत और इन्हें रहना होगा सतर्क

शुक्र ग्रह का सूर्य की सिंह राशि में गोचर से वृषभ, कन्या सहित 4 राशियों को फायदा और 3 को नुकसान

Shukra Venus ka singh leo rashi me gochar 2024 fal: शुक्र का सिंह राशि में गोचर, 4 राशियों की चमकेगी किस्मत और इन्हें रहना होगा सतर्क - Shukra Venus ka singh leo rashi me gochar 2024 fal
shukra ka singh rashi me gochar 2024 fal: समृद्धि, कला, ऐश्वर्य और सुख के दाता शुक्र ग्रह 31 जुलाई 2024 को दोपहर 02 बजकर 15 मिनट पर सूर्य के स्वामित्व वाली राशि सिंह में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र का सिंह में प्रवेश अनुकूल नहीं माना जाता है। इसके चलते कुछ राशियों को सतर्क रहना होगा और 4 राशियों को इसका लाभ मिलेगा। ALSO READ: शुक्र के कर्क राशि में जाते ही इन 6 राशियों को होगी पैसों की तंगी
 
सतर्क रहें: मेष, कर्क और सिंह राशि वाले सतर्कता से रहें। आर्थिक नुकसान या वाद-विवाद की संभावना बन रही है। नौकरी और व्यापार में सतर्कता से काम करें। किसी भी प्रकार के लेन देन में सावधानी रखें।
 
1. वृषभ राशि : आपकी कुंडली के छठे भाव के स्वामी शुक्र का सिंह राशि में गोचर आपके लिए शुभ रहेगा। इसे घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। इस गोचर के दौरान वाहन खरीदने के साथ ही कोई जरूरी सामान खरीदने का योग भी बनेगा। करियर में उन्नति होगी। नौकरी में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। व्यापार में तरक्की होगी। आपके प्रयास सफल होंगे। 
 
2. मिथुन राशि : आपकी कुंडली के पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी शुक्र का सिंह राशि में गोचर के तीसरे भाव में होगा। भाई बहनों का साथ मिलेगा। आपके सभी प्रयास सफल होंगे। करियर में यात्रा का योग है। नौकरीपेशा हैं तो नए अवसार के साथ पदोन्नति के योग बन रहे हैं। कारोबारी हैं तो पूर्व में किए निवेश से लाभ होगा। घर परिवार में सामंजस्यता बनी रहेगी।ALSO READ: शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से हैं परेशान तो इन 8 अचूक उपाय से पाएंगे आराम
 
3. कन्या राशि : आपकी कुंडली के दूसरे और नौवें भाव के स्वामी शुक्र का आपके बारहवें भाव में गोचर होगा। नौकरी और करियर में यह गोचर सकारात्मक परिणाम देगा। आप नौकरी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएंगे। कार्यक्षेत्र पर अपने वरिष्ठों से सराहना प्राप्त होगी  व्यापारी हैं तो आपकी अपेक्षाएं पूर्ण होगी। लंबी यात्रा का योग है। आपकी तरक्की के कारण घर परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। 
 
4. तुला राशि : आपकी कुंडली के लग्न और आठवें भाव के स्वामी शुक्र का ग्यारहवें भाव में गोचर होगा। नौकरी में सकारात्मक बदलाव की संभावना है। करियर करियर के विकास पर आपका फोकस रहेगा। कारोबारी हैं तो यह गोचर सफलता और लाभ लेकर आने वाला है। इस दौरान आपको नए कार्य और अवसर मिलने की संभावना है। परिवार के संग यात्रा का आनंद उठाएंगे।ALSO READ: 30 वर्षों बाद शनि की मंगल पर तीसरी दृष्टि से 3 राशियों को मिलेगा अपार धन और पद प्रतिष्ठा
ये भी पढ़ें
Sawan somwar 2024: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं शिवलिंग की अधूरी पूजा तो नहीं मिलेगा शिव परिवार का आशीर्वाद