शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. rai ke Totke
Written By

छोटी सी राई हर संकट को रोके, पढ़ें 5 बड़े काम के टोटके

छोटी सी राई हर संकट को रोके, पढ़ें 5 बड़े काम के टोटके - rai ke Totke
राई बहुत छोटा सा मसाला है लेकिन इसका प्रयोग तांत्रिक कार्यों और टोटकों में भी किया जाता है। राई से नजर उतारने का प्रचलन तो बरसों से समाज में प्रचलित है। आइए यहां जानते हैं राई के 5 अचूक टोटके... 
 
टोटका 1 
दुर्भाग्य दूर करने हेतु  : एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करके जिस भी किसी व्यक्ति को स्नान कराया जाएगा उसकी दरिद्रता, रोग नष्ट हो जाते हैं।
 
टोटका 2 
बुरी नजर उतारने के लिए राई के सात दाने, नमक की सात छोटी-छोटी डली, सात साबुत लाल मिर्च को लेकर नजर से पीड़ित बच्चे के सिर के उपर से सात बार उतारकर जलती आग में दाल दें। ध्यान रहे ये क्रिया करते समय किसी की भी टोक नहीं होनी चाहिए। समस्त कार्य बाएं हाथ से करना चाहिए। आग के लिए लकड़ी देसी आम की होनी चाहिए।
 
टोटका 3
मिर्च, राई व नमक को पीड़ित व्यक्ति के सिर से वार कर आग में जला दें। चंद्रमा जब राहु से पीड़ित होता है तब नजर लगती है। मिर्च मंगल का, राई शनि का और नमक राहु का प्रतीक है। इन तीनों को आग (मंगल का प्रतीक) में डालने से नजर दोष दूर हो जाता है। यदि इन तीनों को जलाने पर तीखी गंध न आए तो नजर दोष समझना चाहिए। 

टोटका 4 
चिड़चिढ़ापन दूर करें : यदि व्यक्ति चिड़चिढ़ा हो रहा है तथा बात बात पर गुस्सा हो रहा है तो उसके ऊपर से राई मिर्ची उसार कर जला दें तथा पीड़ित व्यक्ति को उसे देखते रहने के लिए कहें।
 
टोटका 5 
राई दान : गुरुवार को राई का दान करने से पूरा दिन शुभ रहता है। इसके अलावा नमक, राई, राल, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है।

ये भी पढ़ें
बुरा समय होगा खत्म...नहाने के पानी से चमक सकता है सौभाग्य, जानिए रोचक जानकारी