रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. hanuman mantra
Written By

यह चमत्कारी हनुमान मंत्र, मुश्किल घड़ी में बनेगा कवच

यह चमत्कारी हनुमान मंत्र, मुश्किल घड़ी में बनेगा कवच - hanuman mantra
श्री हनुमान चिरंजीवी हैं। श्री हनुमान उपासना अचूक मानी जाती है। अत्यंत अद्भुत शक्तियों व गुणों के स्वामी होने से ही वे जाग्रत देवता के रूप में पूजनीय हैं। इसलिए किसी भी वक्त हनुमान की भक्ति संकटमोचन मानी गई है। प्रस्तुत है चमत्कारी हनुमान मंत्र जो हर मुश्किल घड़ी में कवच का काम करता है। 
 
* स्नान के बाद श्री हनुमान की पंचोपचार पूजा यानी सिंदूर, गंध, अक्षत, फूल, नैवेद्य चढ़ाकर करें।
 
* गुग्गल धूप व दीप जलाकर नीचे लिखा हनुमान मंत्र लाल आसन पर बैठ साल और जीवन को सफल व पीड़ामुक्त बनाने की इच्‍छा से बोलें और अंत में श्री हनुमान की आरती करें।
 
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय
विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय
सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।
ये भी पढ़ें
हिंदू और जैन धर्म के आपसी संबंध, जानिए 10 रहस्य