अपार धन प्राप्ति के लिए करें आंकड़ें की जड़ का सरल उपाय
* धन प्राप्ति एवं सुख समृद्धि के लिए आकड़े की जड़ का सरल उपाय
आंकड़े के पौधे में भगवान गणेश का वास माना जाता है। इसलिए इसकी जड़ बहुत ही शुभ फल देने वाली मानी जाती है।
खासतौर पर धन लाभ की दृष्टि से यह बहुत प्रभावी मानी गई है।
धन प्राप्ति एवं सुख समृद्धि का सरल उपाय :-
* सबसे पहले आंकड़े की जड़ को जलाएं। उसकी राख बना लें।
* आंकड़े की इस भस्म से परिवार के हर सदस्य को टीका लगाएं।
माना जाता है कि यह आंकड़े की भस्म का तिलक घर-परिवार में सुख-समृद्धि लाता है।
इस तरह आंकड़े की जड़ बहुत ही शुभ और पवित्र मानी जाती है। यह श्री यानी सुख-समृद्धि देती है, जिससे जीवन में असुरक्षा का भाव मिटता है और ईश्वर में आस्था बढ़ती है।