• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. 5 Remedies for Venus
Written By

शुक्र ग्रह के शुभ फल पाना है तो शुक्रवार के दिन आजमाएं ये 5 सरलतम उपाय

शुक्र ग्रह के शुभ फल पाना है तो शुक्रवार के दिन आजमाएं ये 5 सरलतम उपाय - 5 Remedies for Venus
शुक्र देव अथवा शुक्र ग्रह 'शुक्रवार' के स्वामी हैं। शुक्र ग्रह की प्रकृति राजसी हैं और धन, खुशी और प्रजनन का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अगर आपको शुक्र के शुभ फल पाना है तो शुक्रवार के दिन यह उपाय अवश्य करना चाहिए। आइए जानें...

 
* सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन कर सफेद वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप व चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल का फूल चढ़ाएं।
 
* शुक्रवार को 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं तथा उन्हें दक्षिणा (पैसे) तथा पीला वस्त्र देकर विदा करें। इससे मां की कृपा अत्यंत जल्दी प्राप्त होती है।
 
* घर से काम पर निकलते समय थोड़ा-सा मीठा दही खाकर निकलें।

 
* अगर पति-पत्नी में तनाव रहता है तो शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं।
 
* अगर आपके काम में अवरोध आ रहा है, तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शकर डालें।

ये भी पढ़ें
कभी भी नहीं रहेगी धन की कमी, राशि अनुसार करें यह खास उपाय, खुशहाल हो जाएगी जिंदगी