गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. navagraha mantra navgrah mantra
Written By

नवग्रह मंत्र : निरोगी काया और प्रसन्न मन के लिए रोज सुबह पढ़ें 9 ग्रहों का 1 मंत्र

नवग्रह मंत्र : निरोगी काया और प्रसन्न मन के लिए रोज सुबह पढ़ें 9 ग्रहों का 1 मंत्र - navagraha mantra navgrah mantra
ग्रहों में प्रधान सूर्य ही माने गए हैं....सूर्य आरोग्य के देवता  हैं... उसी तरह हर ग्रह बीमारी से बचाते हैं रक्षा करते हैं...सभी ग्रहों की अनुकूलता और निरोगी काया के लिए आइए जानते हैं किस नवग्रह मंत्र का जप करें ... 
 
ब्रह्मा मुरारीत्रिपुरान्तकारी
भानुः शशि भूमिसुतो बुधश्च ।
गुरुश्च शुक्रः शनिराहुकेतवः
कुर्वन्तु सर्वे मम सुप्रभातम् ॥
अर्थ
ग्रहों में प्रथम परिगणित, अदिति के पुत्र तथा विश्व की रक्षा करने वाले भगवान सूर्य विषम स्थानजनित मेरी पीड़ा का हरण करें ।।
दक्षकन्या नक्षत्र रूपा देवी रोहिणी के स्वामी, अमृतमय स्वरूप वाले, अमतरूपी शरीर वाले तथा अमृत का पान कराने वाले चंद्रदेव विषम स्थानजनित मेरी पीड़ा को दूर करें ।।
भूमि के पुत्र, महान् तेजस्वी, जगत् को भय प्रदान करने वाले, वृष्टि करने वाले तथा वृष्टि का हरण करने वाले मंगल (ग्रहजन्य) मेरी पीड़ा का हरण करें ।।
जगत् में उत्पात करने वाले, महान द्युति से संपन्न, सूर्य का प्रिय करने वाले, विद्वान तथा चन्द्रमा के पुत्र बुध मेरी पीड़ा का निवारण करें ।।
सर्वदा लोक कल्याण में निरत रहने वाले, देवताओं के मंत्री, विशाल नेत्रों वाले तथा अनेक शिष्यों से युक्त बृहस्पति मेरी पीड़ा को दूर करें ।।
दैत्यों के मंत्री और गुरु तथा उन्हें जीवनदान देने वाले, तारा ग्रहों के स्वामी, महान् बुद्धिसंपन्न शुक्र मेरी पीड़ा को दूर करें ।।
सूर्य के पुत्र, दीर्घ देह वाले, विशाल नेत्रों वाले, मंद गति से चलने वाले, भगवान् शिव के प्रिय तथा प्रसन्नात्मा शनि मेरी पीड़ा को दूर करें ।।
विविध रूप तथा वर्ण वाले, सैकड़ों तथा हजारों आंखों वाले, जगत के लिये उत्पातस्वरूप, तमोमय राहु मेरी पीड़ा का हरण करें ।।
महान शिरा (नाड़ी)- से संपन्न, विशाल मुख वाले, बड़े दांतों वाले, महान् बली, बिना शरीर वाले तथा ऊपर की ओर केश वाले शिखास्वरूप केतु मेरी पीड़ा का हरण करें।
ये भी पढ़ें
वसंत पंचमी : मां सरस्वती के अवतरण की पौराणिक कथा, यहां पढ़ें