15 जून 2019 के शुभ मुहूर्त
आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर 'वेबदुनिया' आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त
शुभ विक्रम संवत- 2076, अयन- उत्तरायन, मास- ज्येष्ठ, पक्ष- शुक्ल, हिजरी सन्- 1440, मु. मास- शव्वाल, तारीख- 11।
दिवस तिथि- त्रयोदशी।
दिवस नक्षत्र- विशाखा।
शुभ समय- सुबह 7.30 से 9.00 तथा दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक।
दिशाशूल- पूर्व।
सुझाव- अदरक साथ में लेकर तथा हनुमानजी को प्रणाम कर घर से निकलें।