बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आज का मुहूर्त
  4. 13 July Shubh Muhurat

13 जुलाई 2019 के शुभ मुहूर्त

13 July 2019 Panchang
आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
 
ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर 'वेबदुनिया' आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
 
 
प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त
 
शुभ विक्रम संवत् 2076, हिजरी सन् 1440-41, अयन- दक्षिणायन, मास- आषाढ़, पक्ष- शुक्ल, तिथि- द्वादशी, मु. मास- जिल्काद।
 
संवत्सर का नाम- परिधावी।
 
ऋतु- वर्षा।

दिवस नक्षत्र - अनुराधा (दोपहर 4:26 पश्चात) ज्येष्ठा।
 
दिशाशूल- पूर्व- ईशान।
 
शुभ समय- प्रातः 7:30 से 9:00 तक, दोपहर 12:00 से 4:30 तक। 
 
सुझाव- आज प्रात:काल स्नान के पूर्व एक स्टील के कटोरे में शुद्ध जल भरें। उसमें थोड़ा सा गंगाजल, थोड़े काले तिल, सरसों के तेल की 1-2 बूंद डालें एवं थोड़ी सी शक्कर के दाने डालें। फिर इस जल को अच्छी तरह मिला लें। तत्पश्चात जल को देखते हुए 8 बार शनिदेव का मूल मंत्र- 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जाप करें। तत्पश्चात उस जल को घर से बाहर पश्चिम दिशा में किसी पेड़ के नीचे डाल दें। इस प्रयोग से आपके जीवन की कई प्रकार की शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं कानूनी परेशानियां दूर होने लगेंगी।