सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Sun enters Aquarius 2022
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 मार्च 2022 (13:30 IST)

14 मार्च तक कुंभ राशि में सूर्य, 7 राशियों के लिए हैं बहुत शुभ

14 मार्च तक कुंभ राशि में सूर्य, 7 राशियों के लिए हैं बहुत शुभ - Sun enters Aquarius 2022
Sun transit in Aquarius: सूर्य ग्रह ने 13 फरवरी को कुंभ में प्रवेश किया था और अब वह 15 मार्च तक इसी राशि में रहेगा। कुंभ राशि शनि की राशि है। सूर्य और शनि आपस में शत्रुता है। आओ जानते हैं कि सूर्यदेव के कुंभ राशि में रहने तक कि गोचर से किन 7 राशियों के लिए यह समय शुभ साबित होगा।
 
 
7 राशियों के लिए हैं बहुत शुभ :
 
1. मेष राशि (Aries): सूर्य ग्रह के कुंभ में गोचर से आपमें आत्मविश्‍वास बढ़ जाएगा। यश में वृद्धि होगी। व्यपार में लाभ होगा और नौकरी में उन्नति होगी।
 
2. वृषभ राशि (Taurus): सूर्य ग्रह के कुंभ में गोचर से आपके स्वभाव में कटुता बढ़ जाएगी। आपको नौकरी या करियर में अतिरिक्त मेहनत करने से लाभ होगा। आपकी व्यस्तता बढ़ जाएगी। खर्चे भी बढ़ जाएंगे इसलिए सावधानी से खर्च करें।
 
3. मिथुन राशि (Gemini): सूर्य ग्रह के कुंभ में गोचर से नौकरी और करियर में पहले की अपेक्षा सुधार होगा। व्यापार में लाभ होगा। आपको सेहत का ध्‍यान रखना होगा। 
 
4. तुला राशि (Libra): सूर्य ग्रह के कुंभ में गोचर से कार्यक्षेत्र में चुनौती और व्‍यस्‍तता बढ़ जाएगी। आपको पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा। 
 
5. धनु राशि (Sagittarius): सूर्य ग्रह के कुंभ में गोचर से नौकरी और व्यापार में उन्नति होगी। यात्रा का योग है और नौकरी में स्‍थान परिवर्तन भी हो सकता है। क्रोध पर काबू रखना होगा और व्यर्थ के वाद विवाद से बचकर रहें।
 
6. कुंभ राशि (Aquarius): सूर्य ग्रह के कुंभ में गोचर से नौकरी में उन्नति के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में व्‍य‍स्‍तता रहेगी। सेहत का ध्‍यान रखें।  
 
7. मीन राशि (Pisces): सूर्य ग्रह के कुंभ में गोचर से आपकी आमदानी में बढ़ोतरी होगी। व्यर्थ के वाद विवाद से बचकर रहें वरना बेवजह मुश्किल हो सकती है। सम्पत्ति से धन लाभ की संभावना है।
ये भी पढ़ें
क्षमायाचना मंत्र : हर पूजा के बाद भगवान से मांगें क्षमा इस मंत्र से