मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. shani amavasya ke upay
Written By

शनि अमावस्या पर चढ़ाएं 5 तरह की मिठाई और पान, मिलेगा हर समस्या का समाधान

shani amavasya ke upay
शास्त्रों में शनि अमावस्या बड़ा ही पवित्र दिन माना गया है। इस दिन यूं तो तेल में बनी सामग्री शनिदेव को अर्पित की जाती है लेकिन अगर आप 5 मिठाइयों का यह उपाय करें तो भी आपकी सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
 
शनि अमावस्या के दिन शनि मंदिर में पीपल की जड़ के पास तिल गुड़ मिश्रित जल प्रवाहित करें। अब पीपल के गिरे हुए 5 पत्ते लेकर हाथों से या पानी से साफ करें। उस पर 5 अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां रखें। दीपक जला लें। पान का बीड़ा खोलकर रख दें। 
 
पीपल की 7 परिक्रमा दें और मिठाई व पान वहीं रखकर घर वापिस आएं। 
 
5 मिठाई कौन सी :- 
 
1. इमरती 
2. जलेबी 
3. मीठे पुए या गुलगुले 
4. मालपुआ    
5. पेठा  
 
पान कैसा हो : हर पान वाला जानता है कि देवता के लिए कैसा बीड़ा बनाया जाना चाहिए। फिर भी आप मीठा शाही पान बनाने के लिए कह सकते हैं जिसमें खोपरा बुरा, गुलकंद जैसी चीजें हो लेकिन तंबाकू और दूसरी सुगंधित सामग्री ना हो।