• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Shani amavas aur 12 rashiyan
Written By

Shani Amavas Rashi Upay : शनि अमावस्या पर राशि अनुसार कर सकते हैं आसान उपाय

Shani Amavas Rashi Upay : शनि अमावस्या पर राशि अनुसार कर सकते हैं आसान उपाय - Shani amavas aur 12 rashiyan
शनिदेव कर्म और सेवा के कारक हैं यानी इसका सीधा-सीधा असर व्यक्ति की नौकरी और व्यवसाय पर होता है। अत: अब नौकरी और व्यवसाय में आ रहे कष्ट समाप्त होंगे। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के अनुसार शनि अमावस्या के क्या हैं सरल उपाय... 
 
मेष राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : शनिवार के दिन अपने घर में श्री शिव रुद्राभिषेक करवाएं।
 
वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : नियमित रूप से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। 
 
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : महाराज दशरथकृत नील शनि स्तोत्र का पाठ अवश्य करें।
 
कर्क राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : शनिवार के दिन एक लोहे के कटोरे में सरसों भरकर अपना चेहरा उसमें देखकर छाया दान करें।
 
सिंह के जातकों के लिए शनि के उपाय : शनिवार के दिन काले तिलों अथवा साबुत उड़द का दान करें।
 
कन्या राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : शनिदेव के बीज मंत्र 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:' का नियमित जाप करें।
 
तुला राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : आपको नियमित रूप से शमी वृक्ष को जल देकर उसकी पूजा करनी चाहिए।
 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : किसी गरीब अथवा असहाय की यथासंभव सहायता करें।
 
धनु राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : चींटियों के स्थान पर चीनी और गेहूं का आटा डालें।
 
मकर राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : महाराज दशरथकृत नील शनि स्तोत्र का पाठ अवश्य करें।
 
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : शनिवार के दिन, शनि के नक्षत्रों और शनि की होरा में उत्तम गुणवत्ता का नीलम रत्न धारण करें।
 
मीन राशि के जातकों के लिए शनि के उपाय : अपने से छोटों से अच्छा व्यवहार करें और किसी धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर सफाई करें।
ये भी पढ़ें
मदर्स डे पर 26 साल लंबी कविता : मां नहीं चाहिए