saubhagya panchami : सौभाग्य पंचमी के 5 उपाय, आज जरूर आजमाएं
आज गुरुवार 19 नवंबर 2020, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और श्री गणेश के पूजन का वह शुभ दिन है जब दिवाली की तरह पुण्य फल प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप दिवाली के दिन मनचाही पूजा करने से चूक गए हैं तो आज से बढ़कर दूसरा अवसर आपको नहीं मिल सकता। आज का दिन जाने न दीजिए और इन तीनों की पूजा के साथ 5 उपाय आजमा लीजिए।
1. आज के दिन अपने सोने, चांदी और पीतल के बर्तन को साफ कर उनका विधिवत पूजन कीजिए।
2. आज अपने धन संबंधी कागजात को व्यवस्थित कीजिए और धन संबंधी निर्णय लेने के लिए भी आज का दिन अति शुभ है।
3. आज अपनी लेखनी, किताबें, कॉपी, और स्टेशनरी संबंधी वस्तुओं का पूजन कीजिए और स्टेशनरी सामग्री गरीब विद्यार्थियों को दान में दीजिए।
4. आज अपने मंदिर में स्वस्तिक, ॐ और कलश के साथ लाभ और शुभ लिखें।
5. आज के दिन 5 घरों में मिठाई, खील बताशे आदि का आदान प्रदान कीजिए।
विशेष : कोरोना काल के नियमों का पालन करते हुए पर्व मनाएं।