रंगपंचमी के मात्र 4 उपाय, घर में धन-समृद्धि लाए
Rang panchami 2022 : 22 मार्च को रंगपंचमी का पर्व मनाए जाएगा। फाल्गुन कृष्ण पंचमी के दिन यह पर्व मनाया जाता है। आओ जानते हैं ज्योतिष अनुसार 4 ऐसे सरल उपाय जो आपके जीवन में धन और समृद्धि के साथ ही सुख शांति को बढ़ा सकता है।
रंगपंचमी के दिन करें ये 4 उपाय :
1. जल में गंगाजल और एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें। स्नान करने के बाद गाय के घी का दीपक जलाकर लाल गुलाब के फूल लक्ष्मी नारायण जी को चढ़ाएं। फिर आसन पर बैठकर ॐ श्रीं श्रीये नमः मंत्र का तीन माला जाप करें। इसके बाद उन्हें गुड़ और मिश्री का भोग लगाएं। पूजा के बाद जल को घर में सभी ओर छिड़क दें।
2. रंगपंचमी के दिन कमल के फूल पर बैठे लक्ष्मी नारायण की तस्वीर स्थापित करने के बाद उन्हें गुलाब के पुष्प या माला जरूर अर्पित करें और उनके पास जलभरा लोटा स्थापित करें।
3. लक्ष्मी नारायण की पूजा के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। अर्घ्य के जल में रोली, अक्षत के अलावा शहद जरूर मिला लें।
4. इस दिन माता लक्ष्मी को रुई की दो बाती वाले घी का दीपक लगाएं और गुलाब की अगरबत्ती जलाएं। सफेद मिठाई और सेब चढ़ाएं।