शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Relation n Astro
Written By

रिश्तों को मिठास से भर देंगे ज्योतिष के 5 सरलतम उपाय

रिश्तों को मिठास से भर देंगे ज्योतिष के 5 सरलतम उपाय - Relation n Astro
Astrology and Relationship
कई घरों में अकसर किसी न किसी बात को लेकर छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं और बोलचाल में बात हद से ज्यादा बढ़ जाती है। वैसे तो हम सभी चाहते हैं कि घर का वातावरण हंसी और खुशी से भरा हो। सबके चेहरे पर प्यार की चमक हो। सब एक-दूजे का सम्मान करें और कलह का नामोनिशान न हो। 
 
आइए जानते हैं ऐसे 5 बेहद सरल और छोटे उपाय जो घर की शांति और प्यार की वृद्धि के लिए जरूरी है। आइए देखें- 
 
1. घर में वातावरण को शांतिमय बनाने के लिए एक कप दूध में मीठा मिलाकर वटवृक्ष की जड़ में प्रतिदिन अर्पित करें और उस स्थान की जरा-सी गीली मिट्टी लेकर माथे या नाभि पर लगा लें। यह क्रिया सोमवार से शुरू करें और 43 दिन तक प्रतिदिन करते रहें, लाभ होगा। 
 
2. सूर्यास्त पश्चात मंगलवार को गरीबों को सूजी का हलवा खाने को दें। 
 
3. शुभ मुहूर्त में चांदी की अंगूठी में श्रीयं‍त्र धारण करें। पुरुष दाएं हाथ की तर्जनी में और स्त्रियां बाएं हाथ की तर्जनी में। प्रतिदिन प्रात: उसके दर्शन करें, अवश्य लाभ मिलेगा।
 
4. गुरुवार और रविवार को गुड़ और घी मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं। इससे घर में शांति का वास होगा और गृह कलह नहीं होगा। 
 
5. गृह क्लेश उत्पन्न होने की स्थिति में भगवान शिव की पूजा नियमित रूप से करना चाहिए।