शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Raksha Bandhan Remedies 2024
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2024 (16:45 IST)

Raksha bandhan 2024: रक्षाबंधन के 7 अचूक उपाय यदि आजमा लिए तो किस्मत पलट जाएगी

Raksha bandhan 2024: रक्षाबंधन के 7 अचूक उपाय यदि आजमा लिए तो किस्मत पलट जाएगी - Raksha Bandhan Remedies 2024
Raksha Bandhan 2024 
 
Highlights 
 
* राखी पर्व कब मनाया जाता है।
* श्रावण मास की पूर्णिमा के उपाय जानें।
* जानें रक्षाबंधन के खास उपाय। 
Raksha bandhan : धार्मिक मान्यता के अनुसार रक्षाबंधन का दिन यानि श्रावण मास की पूर्णिमा को बहुत ही शुभ व पवित्र दिन माना गया है। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह दिन भाई-बहन के निश्चल प्रेम रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार के नाम समर्पित है। इस दिन तप, दान, श्रावणी उपाकर्म, यज्ञोपवीत पूजन तथा उपनयन संस्कार का विशेष महत्व है। इस दिन यदि कुछ खास उपाय कर लिए जाए तो आपकी किस्मत भी पलट सकती हैं, क्योंकि ये सरल उपाय बहुत ही लाभकारी होते है। 
आइए जानते हैं यहां रक्षाबंधन के पर्व पर किस्मत चमकाने के 7 आसान उपाय : 
 
1. श्रावण शुक्ल पूर्णिमा/ रक्षा बंधन पर बहुत ही दुर्लभ संयोग होता है। अत: इस दिन व्रत रख कर रक्षा बंधन मनाने से जीवन में कई गुना लाभ मिलता है।
 
2. राखी के दिन बहन को हर तरह से खुश रखने और मनपसंद उपहार देने से भाई के जीवन में खुशियां आती हैं।
 
3. एक दिन एकासन करने के उपरांत रक्षाबंधन वाले दिन शास्त्रीय विधि-विधान से राखी बांधते हैं। साथ ही पितृ-तर्पण और ऋषि-पूजन या ऋषि तर्पण भी किया जाता है। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद और सहयोग मिलता है, जिससे जीवन के हर संकट समाप्त होकर किस्मत बदलती है।
 
4. मान्यतानुसार यदि आपको लगता है कि आपके भाई को किसी की नजर लग गई है, तो इस दिन फिटकरी को अपने भाई के उपर से 7 बार वारकर उसे किसी चौराहे पर फेंक आएं अथवा चूल्हे की आग में जला दें। इससे हर तरह का नजर दोष दूर होता है।
 
5. जीवन से दरिद्रता दूर करने के लिए इस दिन अपनी बहन के हाथ से गुलाबी कपड़े में अक्षत, सुपारी और 1 रुपए का सिक्का ले लें। इसके बाद अपनी बहन को वस्त्र और मिठाई उपहार और रुपये दें और चरण छूकर उसका आशीर्वाद लें। दिए गए गुलाबी कपड़े में लिया गया सामान बांधकर उचित स्थान पर रखने घर की दरिद्रता दूर होकर भाग्य चमकता है।
 
6. यह भी कहा जाता हैं कि रक्षाबंधन के दिन हनुमान जी को राखी बांधने से वे भाई-बहनों के बीच पल रहे क्रोध को शांत करके उनमें आपसी प्रेम बढ़ाते हैं। साथ ही इस दिन श्री गणेश जी की पूजा करने से भाई-बहन के रिश्‍ते में प्‍यार बढ़ता है।
 
7. राखी या रक्षाबंधन का त्योहार पूर्णिमा पर मनाया जाता है और इस तिथि के देवता चंद्रमा है। अत: राखी पूर्णिमा के दिन चंद्र देव की पूजा करने से मनुष्‍य का सभी जगहों पर आधिपत्य हो जाता है, यह मान्यता है। इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ होता है अत: इस दिन पूजा-उपासना करने से चंद्रदोष से मुक्ति भी मिलती है। यह भी कहा जाता है कि यदि आप आर्थिक संकट से परेशान हैं और दरिद्रता अधिक सता रही है तो इससे मुक्ति पाने और जीवन को सुखी बनाने के लिए सावन पूर्णिमा यानि रक्षाबंधन का दिन एक सबसे अच्‍छा मौका है, जिससे की आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं।

 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ये भी पढ़ें
Surya in singh gochar: सूर्य के सिंह राशि में गोचर से, पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत