रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. urya ka singh rashi me pravesh 2024
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2024 (17:23 IST)

Surya in singh gochar: सूर्य के सिंह राशि में गोचर से, पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत

Surya in singh gochar: सूर्य के सिंह राशि में गोचर से, पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत - urya ka singh rashi me pravesh 2024
Singh sankranti 2024 : सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने को सिंह संक्रांति कहते हैं। 16 अगस्त 2024 शुक्रवार के दिन सूर्यदेव सिंह राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस राशि परिवर्तन से 3 राशियों की किस्मत पलट जाएगी। 16 सितंबर 2024 के बीच उन्हें अप्रत्याशित रूप से लाभ होगा।ALSO READ: Singh sankranti 2024: सिंह संक्रांति कब है, क्या है इसका महत्व, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और उपाय
 
1. तुला राशि : आपके लिए सिंह का सूर्य बहुत ही ज्यादा फलदायी साबित होगा। इस दौरान आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। आय के नए अवसर प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा की वेतनवृद्धि होगी और व्यापारियों को मनचाहा मुनाफा प्राप्त होगा। आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी जिसकी वजह से आपको अपार लाभ होगा। संतान की ओर से सुख मिलेगा। संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी।
 
2. कर्क राशि : आपके लिए सूर्य का सिंह में गोचर मनचाहा परिणाम प्रदान करेंगे। आपकी वाणी के प्रभाव से लोग प्रभावित होंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में बेहतर होगी। वाहन या फिर प्रॉपर्टी खरीदने की संभावना हैं। पद-प्रतिष्ठा और मान सम्मान बढ़ेगा। करियर के क्षेत्र में आपको प्रगति एवं उन्नति के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी।
 
3. धनु राशि : आपके लिए सूर्य का सिंह राशि में गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है। इस गोचर के दौरान यह आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और आपको हर कदम पर सफलता प्राप्त होगी। करियर में उन्नति होगी और नौकरी में सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलेंगे। कारोबारी हैं तो इस अवधि में आपकी आय अच्छी रहेगी। बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। लंबी यात्रा के योग भी है। इसके अलावा मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।