शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. mohini ekadashi Ke Upay
Written By

शीघ्र विवाह के लिए मोहिनी एकादशी के दिन करें ये 3 खास उपाय, जानें एकादशी के मुहूर्त भी

शीघ्र विवाह के लिए मोहिनी एकादशी के दिन करें ये 3 खास उपाय, जानें एकादशी के मुहूर्त भी - mohini ekadashi Ke Upay
मोहिनी एकादशी के उपाय और पूजन के मुहूर्त 
 
* मोहिनी एकादशी के 3 सरलतम उपाय और पूजन के शुभ मुहूर्त जानिए
 
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार एकादशी के व्रत-उपवास का बहुत महत्व है। खासकर एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु का पूजन करने और व्रत करने से मन की हर मुराद पूरी होती है। जिन लोगों की शादी नहीं हो पा रही हो वो मोहिनी एकादशी के दिन निम्न 3 उपाय अपना कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानें... 
 
करें ये सरलतम उपाय :-
 
* मोहिनी एकादशी के दिन पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु की उपासना करें।
 
*  इस दिन पीले फूलों से श्रीहरि भगवान विष्णु का पूजन करना चाहिए।
 
* अपनी मनोकामना मांगते वक्त श्रीहरि विष्णु से अपनी शीघ्र शादी की कामना करें। 
 
उपरोक्त उपाय कम खर्च वाले, सरल और आसानी से किए जाने वाले है। अत: कोई भी विवाहयोग्य जातक इसका लाभ उठा सकते हैं।
 
मोहिनी एकादशी के मुहूर्त
 
मोहिनी एकादशी का समय 
 
मोहिनी एकादशी प्रारंभ 14 मई दोपहर 12.59 मिनट से होकर 15 मई को प्रात: 10.35 मिनट तक रहेगी। 
 
पारण का समय 16 मई को प्रात: 5.52 से प्रात: 8.15 मिनट तक रहेगा।