सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Maa lakshmi ghar me kaise aati hai
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2024 (15:52 IST)

Lakshmi prapti ke achuk upay: यदि घर की महिला रोज ये काम करें तो घर में मां लक्ष्मी का होगा प्रवेश

Lakshmi prapti ke achuk upay: यदि घर की महिला रोज ये काम करें तो घर में मां लक्ष्मी का होगा प्रवेश - Maa lakshmi ghar me kaise aati hai
Lakshmi prapti ke achuk upay: यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और कर्ज भी बढ़ गया है तो मात्र एक उपाय कर लें। पुरुष हैं तो घर की महिला को खुश रखने का प्रयास करें और गृहलक्ष्मी यदि सुखी और प्रसन्न है तो यूं ही घर में लक्ष्मी का वास हो जाता है। दूसरा यह कि यदि गृहलक्ष्मी प्रतिदिन सिर्फ एक ही काम करे तो निश्‍चित रूप से माता लक्ष्मी का घर में आसानी से प्रवेश होगा और घर में उनके आशीर्वाद से सुख, शांति और समृद्धि आएगी।
एकमात्र उपाय : प्रातः उठकर सर्वप्रथम गृहलक्ष्मी यदि मुख्य द्वार पर एक लोटा जल डालें तो माँ लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है। इसके बाद देहलीज को अच्छे से धो दें और देहलीज के आसपास स्वास्त्कि बना दें। बस प्रतिदिन यही करना है। इससे माता लक्ष्मी का घर में आने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
आप चाहें तो ये उपाय भी कर सकते हैं:-
  1. नियमित रूप से घर की प्रथम रोटी गाय को व अंतिम रोटी कुत्ते को दें तो आपके भाग्य का द्वार खुलने से कोई नहीं रोक सकता।
  2. नियमित घर की साफ सफाई करें और किचन को भी अच्छे से साफ करेंगे तो घर में माता लक्ष्मी का वास होगा और बरकत बनी रहेगी।
  3. नियमित रूप से प्रत्येक शुक्रवार को कनकधारा, श्रीयुक्त या लक्ष्मी सूक्त का पाठ किया जाए तो वहां मां लक्ष्मी का स्थायी रूप से वास होता है।
  4. लक्ष्मीजी के किसी भी मंत्र का जप बुधवार या शुक्रवार से शुरू करें तथा नित्य कमल गट्टे की एक माला (108 बार) जाप करें।
  5. माता लक्ष्मी का श्री यंत्र बनवाकर लाएं और नित्य उसकी पूजा करें।
  6. पत्नी, बेटी, मौसी, बुआ, मां, बहन आदि घर की सभी महिलाओं का मान सम्मान करें और उन्हें किसी भी प्रकार से दुखी न रखें।ALSO READ: Maa lakshmi : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी पर चढ़ाएं ये 5 चीज़