शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. If You Get These 10 Indications In Your Dreams
Written By

आपके घर कब होगा धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन, जानिए स्वप्न फल से

आपके घर कब होगा धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन, जानिए स्वप्न फल से - If You Get These 10 Indications In Your Dreams
स्वप्न के माध्यम से मां लक्ष्मी के घर आने और बहुत सारा धन मिलने  के पूर्व संकेत मिलने लगते है। आइए जानें ऐसे ही 10 स्वप्न और उनका फल, जो देते हैं आगामी भविष्य में आपके मालामाल होनी की सूचना। 
 
जानिए सपनों के माध्यम से कब होगा मां लक्ष्मी का आपके घर आगमन- 
 
1. यदि स्वप्न में सर्प को बिल के साथ देखते हैं तो आपको आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत देता है।
 
2. यदि आप स्वप्न में खुद को किसी वृक्ष पर चढ़ते हुए देखते हैं तो आपको कहीं से अचानक धन प्राप्त हो सकता है।
 
3. अगर आपको स्वप्न में नृत्य करती हुई स्त्री अथवा कन्या दिखाई देती है तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है।
 
4. यदि स्वप्न में आपने सोना (गोल्ड) देखा हो तो यह भी धन प्राप्ति और आपके घर मां लक्ष्मी के आगमन का सूचक है यानी मालामाल होने का संकेत माना गया है।
 
5. यदि आपने स्वप्न में कहीं मधुमक्खी का लगा हुआ छत्ता देखा है तो यह भी धन लाभ का संकेत देता है।
 
6. अगर आपने स्वप्न में चूहों को देखा है तो आपके घर में भरपूर धन का आगमन हो सकता है।
 
7. अगर स्वप्न में किसी देवी-देवता के दर्शन करते हैं तो समझिए कि आपके घर स्वयं मां लक्ष्मी पधारने वाली है और आपको धन लाभ के साथ-साथ सफलता भी मिलने वाली है।
 
8. अगर आप स्वप्न में कानों में बाली धारण किए हुए देखते हैं तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत है।
 
9. यदि आप स्वप्न में जलता हुआ दीया देखते हैं तो समझिए आपको खूब मात्रा में धन लाभ होने वाला है।
 
10. अगर आप स्वप्न में खुद को अंगूठी पहनें हुए देखते हैं तो आपके घर लक्ष्मी के आगमन का संकेत हो सकता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं  समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।