रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Getting Married Dreams
Written By

कब होगी शादी, जानिए अपने सपनों से...

कब होगी शादी, जानिए अपने सपनों से... - Getting Married Dreams
* स्वप्न देते हैं शुभ-अशुभ फल, जानिए... 
 
बहुत से लोग रात्रि में स्वप्न देखने के आदि होते है। रात्रि को नींद में दिखाई देने वाले ये स्वप्न हमें शुभ फल देते हैं तो कुछ अशुभ फल। हम आपके लिए लेकर आए हैं, रात्रिकाल में देखें गए स्वप्न से प्राप्त होने वाले शुभ फलों से संबंधित जानकारी। 
जानिए अपने सपनों का सच...
 
* सपने में सोने के आभूषण उपहार में मिले तो समझें कि शीघ्र शादी होने जा रही है।
 
* प्रेमी युगल स्वप्न में यदि अपने आपको बगीचे में घूमता हुआ देखे तो प्रेम-प्रसंग में शीघ्र सफलता मिलती है।
 
* सपने में मोर पंख या बांसुरी देखना शीघ्र उत्तम ‍परिणय सूत्र में बंधने की निशानी है।
 
* सपने में यदि कोई युवती अपने प्रेमी या किसी युवक के साथ घूमते हुए दिखाई दे तो यह समझे कि शीघ्र उसके घर शहनाई बजने वाली है।
 
* सपने में कशीदाकारी हुए कपड़े या वस्त्र को देखने पर सुंदर एवं सुशील स्त्री की प्राप्ति हो सकती है।