शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. beautiful life partner and astrology
Written By

किस योग से मिलेगा खूबसूरत जीवनसाथी

किस योग से मिलेगा खूबसूरत जीवनसाथी - beautiful life partner and astrology
कौन सा योग देगा सुन्दर जीवनसाथी
 
इस समस्त संसार में प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे सुन्दर जीवनसाथी की प्राप्ति हो। सौंदर्यवान व्यक्ति सभी लोगों के आकर्षण का केन्द्र होता है। ज्योतिष में जातक की जन्मपत्रिका के माध्यम से इस बात की जानकारी प्राप्त की जा सकती है कि उसे सुन्दर जीवनसाथी प्राप्त होगा अथवा नहीं। जानते हैं कि किन ग्रहस्थितियों के निर्माण से सुन्दर जीवनसाथी की प्राप्ती होती है।
 
यदि जातक की जन्मपत्रिका में सप्तम स्थान में सम राशि हो एवं सप्तमेश व शुक्र दोनों ही सम राशि में स्थित हों एवं सप्तमेश व शुक्र पर चन्द्र का प्रभाव हो साथ ही सप्तमेश व शुक्र पर शनि आदि क्रूर ग्रहों का प्रभाव ना हो तो ऐसे जातक को सुन्दर जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। सप्तम स्थान में चन्द्र की राशि होने एवं शुक्र के सम राशि में स्थित होने पर जातक का जीवनसाथी अतीव सुन्दर होता है।
 
-ज्योतिर्विद पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: [email protected]
ये भी पढ़ें
समर स्पेशल रेसिपी : कूल कोकोनट मॉकटेल विद लेमन