रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Astro Tips
Written By

क्या आपके भी काम रह जाते हैं बनते-बनते, पढ़ें हर दिन के 7 शक्तिशाली उपाय

क्या आपके भी काम रह जाते हैं बनते-बनते, पढ़ें हर दिन के 7 शक्तिशाली उपाय - Astro Tips
प्रत्येक व्यक्ति अपना हर काम अपनी सुविधा के अनुरूप ही करता है, परंतु ऐसे भी कुछ लोग होते हैं, जो बिना शुभ मुहूर्त के कोई काम नहीं करते। बड़े-बुजुर्ग प्रत्येक काम मुहूर्त के अनुसार करने की सलाह देते हैं। इससे काम के पूर्ण रूप से संपन्न हो जाने की ज्यादा संभावना बनी रहती है।
 
हर दिन शुभ और कल्याणकारी होता है, लेकिन हमारे सितारे अगल अनुकूल न हो तो प्रतिकूल असर करता है। यदि आप ग्रहों के अशुभ योग से परेशान हैं और उनके प्रभाव से आपके हर शुभ कार्य में बाधा आती हो, काम बनते-बनते रह जाते हो तो यह चमत्कारी उपाय एक बार अवश्य करें। इन उपायों से दिन की प्रतिकूलता, अनुकूलता में परिवर्तित हो जाती है।
 
* रविवार को पान का पत्ता साथ रखकर जाएं।
 
* सोमवार को दर्पण में अपना चेहरा देखकर जाएं।
 
* मंगलवार को मिष्ठान्न खाकर जाएं।
 
* बुधवार को हरी धनिया पत्ती खाकर जाएं।
 
* गुरुवार को सरसों के कुछ दाने मुख में डालकर जाएं।
 
* शुक्रवार को दही खाकर जाएं।
 
* शनिवार को अदरक और घी खाकर जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें
क्या मोबाइल का नंबर बदलने से चमक सकती है किस्मत?