बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Angarak Yoga Effects

25 मई से बना है अनिष्टकारी अंगारक योग, बढ़ेंगी प्राकृतिक आपदाएं और दुर्घटनाएं...

25 मई से बना है अनिष्टकारी अंगारक योग, बढ़ेंगी प्राकृतिक आपदाएं और दुर्घटनाएं... - Angarak Yoga Effects
* मंगल-राहु बना रहे हैं रोहिणी नक्षत्र में अमंगलकारी अंगारक योग, इन राशियों का हो सकता है नुकसान
 
ज्योतिष में कुछ विनाशकारी योग होते हैं, जो कुछ खास नक्षत्रों-ग्रहों के साथ मिलने पर अत्यंत अमंगलकारी स्थितियां निर्मित करते हैं। ऐसा ही एक योग 25 मई से बन गया है जिसमें न सिर्फ कुछ राशियों के जातकों का अमंगल होगा अपितु कई सारी प्राकृतिक आपदाएं, दुर्घटनाओं और आमजन के अनिष्ट की भी आशंका बलवती है।
 
1 मई से मंगल तथा केतु मकर राशि में एकसाथ हैं, जो 6 नवंबर तक रहेंगे। मंगल के धनु राशि में होने से मंगल-राहु का दृष्टि संबंध बन रहा है, मंगल और केतु के एक ही राशि में होने से अंगारक योग बनता है।

इन योगों के कारण 25 मई से 8 जून को पड़ने वाले रोहिणी नक्षत्र में भीषण गर्मी, आंधी-तूफान के साथ तेज हवा, आगजनी, दुर्घटनाएं व राजनीतिक परिवर्तन की स्थितियां बन सकती हैं।
 
इस अनिष्टकारी अंगारक योग के चलते मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, धनु और कुंभ राशि वालों को नुकसान होने की आशंका है, परंतु हर राशि को नुकसान हो यह आवश्यक नहीं। मेष, कन्या और मकर राशि वालों के लिए समय मिला-जुला रहेगा जबकि वृषभ, वृश्चिक और मीन के लिए समय श्रेष्ठ रहेगा।