• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2023
  4. Shani ki shanti dhyeya
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (18:10 IST)

Astrology 2023 : अगले वर्ष किसे लगेगी शनि की साढ़ेसाती और कौन होगा ढैया से परेशान?

Astrology 2023 : अगले वर्ष किसे लगेगी शनि की साढ़ेसाती और कौन होगा ढैया से परेशान? - Shani ki shanti dhyeya
Shani ki shanti dhyeya 2023: शनि की साढ़ेसाती या ढैया जातक के जीवन में उथल पुथल मचा देती है। कर्म अच्छे हों तो यह अच्छा फल देती है। अगले वर्ष 2023 में किन राशियों पर लगेगी शनि की साढ़े साती और किन पर लगेगी ढैया? इसी के साथ किसे साढ़ेसाती या शनि की ढैय्या से मिलेगी मुक्ति। आओ जानते हैं एक नजर इस पर। 
 
इन पर रहेगी साढ़ेसाती और ढैया- कुंभ, धनु एवं मकर पर अभी शनि की साढ़ेसाती और‍ मिथुन एवं तुला राशि पर ढैय्या चल रही है।
 
धनु राशि- 17 जनवरी 2023 को शनि के कुंभ में जाने से धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी। 
 
मकर राशि- मकर पर साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 से शुरू हुई थीँ, जो 29 मार्च 2025 को समाप्त होगी। लेकिन शनि के कुंभ में जाने से 2023 में राहत मिलेगी।
 
कुंभ राशि- 17 जनवरी 2023 को शनि के कुंभ में जाने से साढ़ेसाती का दूसरा चरण प्रारंभ होगा। लेकिन शनि के कुंभ में जाने से 2023 में राहत मिलेगी।
 
मीन राशि- आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होकर इसका पहला चरण 29 मार्च 2025 तक चलेगा और इस राशि पर 7 अप्रैल 2030 तक साढ़े साती रहेगी।
 
मिथुन और तुला राशि- 17 जनवरी 2023 से शनि की चाल बदलते ही मिथुन और तुला राशि से पूरी तरह शनि की ढैया का प्रभाव खत्म हो जाएगी।
 
कर्क और वृश्‍चिक- 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करते ही कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी।