टैरो कार्ड से जानिए कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा 2023..!
टैरो कार्ड से जानिए कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा 2023..!
टैरो कार्ड के अन्तर्गत 78 कार्ड आते हैं जिन्हें दो श्रेणियों "मेजर अरकाना" और "माइनर अरकाना" में विभक्त किया जाता है। यहां "अरकाना" शब्द का अर्थ "रहस्य" होता है। "मेजर अरकाना" के अन्तर्गत 22 कार्ड एवं "माइनर अरकाना" के अन्तर्गत 56 कार्ड आते हैं। इन 56 "माइनर अरकाना" कार्डस को भी 14-14 कार्डस में बांटा जाता है जिन्हें "सूट" कहते हैं। टैरो भविष्यफ़ल की अगली श्रंखला में जानते हैं कि कुंभ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 कैसा रहेगा..!
राशि-कुंभ, राशि अधिपति-शनि, तत्व-आकाश, स्वभाव-स्थिर
वर्षफ़ल-(टैरो कार्ड-THREE OF PENTACLES)- यह "माइनर अरकाना" श्रेणी का कार्ड है। यह एक सकारात्मक कार्ड है। इस कार्ड के अनुसार कुंभ राशि वाले जातकों के लिए वर्ष 2023 मिश्रित फलदायक रहेगा। आपको इस वर्ष अपने कार्यों में विलम्ब से सफलता प्राप्त होगी। आपकी कार्ययोजनाएं सफल होंगी। आपको इस वर्ष सफलता प्राप्ति के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ सकता है। घर परिवार का वातावरण शान्तिपूर्ण रहेगा। आप इस वर्ष यदि कोई नवीन कार्य प्रारम्भ करने की सोच रहे हैं तो यह वर्ष आपके लिए अनुकूल है। निवेश के लिए यह वर्ष अनुकूल है। यह वर्ष कुंभ राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा।
आर्थिक स्थिति-(टैरो कार्ड-QUEEN OF PENTACLES)- यह "माइनर अरकाना" श्रेणी का सूट कार्ड है। यह कार्ड संकेत करता है कि कुंभ राशि वाले जातकों की आर्थिक स्थिति इस वर्ष सुदृढ़ रहेगी। आपको इस वर्ष धनलाभ होगा। आपकी आर्थिक योजनाएं अनुकूल फल प्रदान करेंगी। कुंभ राशि वाले जातकों को आर्थिक मामलों में इस वर्ष बेहतर अवसर प्राप्त होने के संकेत हैं। यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेगा। चल-अचल सम्पत्ति की प्राप्ति होने की संभावना है। नवीन वाहन क्रय करने के संकेत हैं।
करियर/ कर्मक्षेत्र/आजीविका-(टैरो कार्ड-ACE OF CUPS)- यह "माइनर अरकाना" श्रेणी का कार्ड है। यह एक सकारात्मक कार्ड है। कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष कर्मक्षेत्र में सफलता का संकेत कर रहा है। इस वर्ष आपको अपने कर्मक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा। आपको इस वर्ष अपने कर्मक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। व्यापारी वर्ग को व्यापार में यथोचित लाभ प्राप्त होगा। व्यापारी वर्ग के व्यापार में वृद्धि होगी। बेरोजगारों को रोजगार प्राप्ति के अवसर मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों का वेतन बढ़ने की संभावना है। इस वर्ष कुंभ राशि वाले जातकों को कर्मक्षेत्र में पदोन्नति के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
लव/रिलेशनशिप-(टैरो कार्ड-QUEEN OF CUPS)- यह "माइनर अरकाना" श्रेणी का सूट कार्ड है। यह एक सकारात्मक कार्ड है। कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष संबंधों की दृष्टि से अनुकूल रहेगा। उन्हें अपने संबंधों से लाभ होगा। आप इस वर्ष अपने संबंधों से संतुष्ट रहेंगे। इस वर्ष आपको अपने जीवनसाथी,मित्र व परिवार का अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा। अविवाहितों के विवाह होने के योग बनेंगे। प्रेम संबंध सफल होंगे। आपको इस वर्ष संबंधों से धनलाभ होने की संभावना है। आपका मन प्रसन्न रहेगा। नवीन संबंधों का लाभ मिलेगा।
हेल्थ-(टैरो कार्ड-THE HIGH PRIESTES)- यह "मेजर अरकाना" श्रेणी का कार्ड है। यह कार्ड संकेत करता है कि इस वर्ष कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे। पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी। आपका इस वर्ष स्वस्थ्य व स्फ़ूर्तिवान महसूस करेंगे। इस वर्ष आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कुंभ राशि वाले जातकों को इस वर्ष अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई विशेष चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
(निवेदन- उपर्युक्त भविष्यसंकेत टैरो कार्ड के माध्यम से राशियों के आधार पर किया गया है। व्यक्तिगत जन्मपत्रिका की ग्रहस्थितियों व दशाओं के कारण इसमें परिवर्तन होना सम्भव है।)
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
(टैरो रीडर)
-प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र