शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. Number 6
Written By

Numerology 2020 Number 6 : मूलांक 6 के लिए क्या लाया है नया साल

Numerology 2020 Number 6  : मूलांक 6 के लिए क्या लाया है नया साल - Number 6
अंक ज्योतिष 2020 के अनुसार मूलांक 6 वालों के लिए यह वर्ष सामान्य रहने का संकेत दे रहा है। इस वर्ष आपकी सबसे बड़ी चुनौती होगी आपके खर्चे, क्योंकि वे आपके नियंत्रण से बाहर निकल सकते हैं और आपको आर्थिक परेशानियों में डाल सकते हैं।

प्रेम जीवन की बात करें, तो आपको अपनी मीठी बातों से अपने प्रियतम को रिझाने की कोशिश करनी चाहिए ना कि अत्यधिक महंगे गिफ्ट देकर। आप में से कुछ लोगों को प्रेम में धोखा मिल सकता है, इसलिए संभलकर रहें। आपका पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा और छोटी छोटी ख़ुशियाँ परिवार के माहौल को खुशनुमा बनाए रखेंगी।

परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम होने से मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा। आपको आत्मविश्वास के साथ अपने कार्य क्षेत्र में प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि यही आपके लिए भविष्य में तरक्की के मार्ग खोलेगा। यदि आपके मन में किसी बात को लेकर परेशानी चल रही है, तो उसे खुलकर आगे बताएं अन्यथा इसका प्रतिकूल असर आप के पद और प्रतिष्ठा पर पड़ सकता है।

जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है, इसके विपरीत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को काफी पसीना बहकार कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी, तभी वे अपने सपनों को साकार कर पाएंगे। आपके बिज़नेस से आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं विशेषकर साल के पूर्वार्ध में। संतान की ओर से आप संतुष्ट दिखेंगे और आपकी संतान आपके लिए भाग्यशाली रहेगी।