शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. Number 5
Written By

Numerology 2020 Number 5 : मूलांक 5 के लिए क्या लाया है नया साल

Numerology 2020 Number 5 : मूलांक 5 के लिए क्या लाया है नया साल - Number 5
मूलांक 5 वाले लोगों के लिए वर्ष 2020 सामान्य रहने की ओर इशारा कर रहा है। इसका तात्पर्य यह हुआ कि इस साल ना आपको अधिक लाभ होगा ना देख नुकसान यानी कुल मिलाकर संतुलन बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति में सुधार आएगा और आप अपने प्रदर्शन के बल पर वर्ष में एक बार पदोन्नति प्राप्त कर पाने में सफल होंगे।

अंक ज्योतिष 2020 के अनुसार इस वर्ष आपको अपने परिवार को उचित समय देना आवश्यक होगा क्योंकि काफी समय से उन्हें आप के समय की आवश्यकता है, जो आप नहीं दे पा रहे हैं। अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि इस वर्ष उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जिसका असर आपके दांपत्य सुखों पर भी पड़ सकता है। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखते हुए ही बात करनी होगी, अन्यथा कई बातें ऐसी हो जाएंगी, जिससे आपके कुछ लोग आपसे रूठ सकते हैं। प्रेम जीवन में अच्छे पलों की प्राप्ति होगी और आप अपने प्रियतम को भरपूर महत्व देंगे, जिससे वह खुश रहेंगे।

धन के मामले में आपको दिमाग का प्रयोग अधिक करना होगा क्योंकि आपके सामने मौके तो आएँगे, लेकिन उन्हें समय रहते भुनाना आपके लिए आवश्यक होगा, नहीं आप हाथ मलते ही रह जायेंगे। स्वास्थ्य संबंधित कुछ चुनौतियाँ आपको परेशान करेंगी, इसलिए प्रतिदिन पर्याप्त नींद लें और व्यायाम पर भी ध्यान दें। व्यापारिक दृष्टिकोण से यह वर्ष एक सामान्य वर्ष रहेगा। किसी भी बड़े फैसले को लेने से पहले आपको किसी वृद्ध अथवा समझदार व्यक्ति से सलाह लेना हितकारी रहेगा।