सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2020
  4. Number 4
Written By

Numerology 2020 Number 4 : मूलांक 4 के लिए क्या लाया है नया साल

Numerology 2020 Number 4  : मूलांक 4 के लिए क्या लाया है नया साल - Number 4
सही मायनों में वर्ष 2020 आपका साल है क्योंकि यह साल आपको चमकदार सफलता दे रहा है। अर्थात जीवन के अनेक क्षेत्रों में आपको आशातीत सफलता मिलेगी और आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी। यदि आप राजनीति, कानून या सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम करते हैं, तो यह साल आपको ना केवल लोगों का भरोसा जिताने में कामयाब होगा बल्कि आप एक नई पहचान बनाने में कामयाब होंगे और आपको प्रसिद्धि मिलेगी। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी, हालांकि इसका असर आपके पारिवारिक जीवन और दांपत्य जीवन पर पड़ेगा और आप उनको समय थोड़ा कम दे पाएंगे, लेकिन उसके बावजूद भी, वे आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और आपके हर काम में आपका साथ देंगे।

अंक ज्योतिष 2020 के अनुसार आप लीक से हटकर चलना पसंद करते हैं और आपकी यही खूबी इस साल आपको खूब तरक्की दिलाएगी, लेकिन आपको अति आत्मविश्वास से बच कर रहना होगा क्योंकि इसकी वजह से आप नुकसान भी उठा सकते हैं। जहां एक ओर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने से आपका मन सातवें आसमान पर रहेगा, वहीं प्रेम जीवन में भी आप काफी आगे बढ़ेंगे। यदि आपका लव मैरिज करने का मन बना हुआ है, तो यह साल आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आएगा।

इस साल आप अपने विरोधियों को मात देंगे और आप के काम से आपकी पहचान बनेगी। धन लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे। आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपकी तरक्की किसी निर्बल व्यक्ति को परेशान करके ना मिले। बाकी पूरा साल आपके लिए अनेक मौके लेकर आएगा।