रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2019
  4. Mulank 5
Written By

मूलांक 5 : कैसा है साल 2019 इस बार आपके लिए

मूलांक 5 :  कैसा है साल 2019 इस बार आपके लिए। Numerology 5 - Mulank 5
जिन व्यक्तियों का जन्म 5, 14 तथा 23 ‍तारीख को हुआ हो, वे 5 मूलांक वाले कहलाते हैं। नए-नए विचार, अकाट्य तर्कों, विलक्षण सूझ-बूझ से भरा यह मूलांक सदैव क्रियाशील रहता है। इसका प्रतिनिधि ग्रह बुध है। 'समय ही धन है' मानने वाले ऐसे व्यक्ति हर समय क्रियाशील रहते हैं।
 
 
ज्ञान-विज्ञान, व्यवसाय, ज्योतिष का कारक ग्रह बुध है। वर्ष के मध्य में श्रेष्ठ समय है। चारों ओर प्रगति तथा लाभ के अवसर मिलेंगे। वर्ष के पूर्वार्द्ध में समस्याएं तथा अंत में स्वास्थ्य खराब रह सकता है।
 
हर माह की 5, 14 व 23 तारीख तथा सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार शुभ कार्य के लिए माने गए हैं। शुभ रंग हल्का हरा, सफेद तथा भूरा रंग अनुकूल है। रत्नों में पन्ना ही भाग्यवर्धक है। 
 
स्वास्थ्य- सर्दी-जुकाम, फ्लू, हृदय की दुर्बलता तथा संक्रामक बीमारियां वर्ष के प्रारंभ तथा अंत में कष्ट दे सकती हैं। 
 
इस वर्ष जीवन की महत्वपूर्ण घटनाएं घटने की संभावना है जिससे प्रतिष्ठा तथा पूंजी में वृद्धि होगी। साझेदारी से बचें। वाणी पर नियंत्रण रखें। शिक्षा, फिल्म, मीडिया व विज्ञापन के कार्य उन्नति करेंगे। व्यापार का विस्तार होगा। भवन, दुकान व कल-कारखाने आदि की प्राप्ति होगी। वस्त्राभूषण का लाभ होगा।

 
कल्याणकारी उपाय- लक्ष्मीजी की पूजन-अर्चन, सत्यनारायण भगवान की कथा श्रवण, रविवार व्रत या नमक का त्याग तथा अपने आचार-विचार शुद्ध रखने से कष्ट कम होंगे, लाभ होगा।

ये भी पढ़ें
मूलांक 4 : कैसा है साल 2019 इस बार आपके लिए