मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2017
  4. Astrology 2017 Hindi

वर्ष 2017 : कैसी रहेगी ग्रह-नक्षत्र और सितारों की चाल

Horoscope 2017
वर्ष 2017 में साल भर ग्रह कैसे रहेंगे, कौन उदित होगा, कौन अस्त, कौन वक्री होगा, कौन मार्गी, कब से कब तक कौन सा ग्रह किस अवस्था में रहेगा, जानिए यहां संक्षेप में ... 
मंगल-1 जून से 17 सितंबर तक अस्त रहेगा।
 
बुध- 30 अक्टूबर से 21 नवंबर तक अस्त रहेगा। 20 दिसंबर से वक्री होकर 8 जनवरी 2017 तक वक्री रहेगा वहीं 24 दिसंबर से अस्त होगा जो 3 जनवरी तक अस्त रहेगा। 
 
17 फरवरी से 22 मार्च तक अस्त रहेगा। 11 अप्रैल से वक्री होकर 3 मई तक वक्री रहेगा। 13 अप्रैल से 27 अप्रैल तक अस्त रहेगा। 10 जून से वक्री होकर 4 जुलाई तक वक्री ही रहेगा। 
 
14 अगस्त से 5 सितंबर तक वक्री। 
 
21 से अगस्त से 3 सितंबर तक अस्त। 21 अगस्त से अस्त होकर 3 सितंबर तक अस्त रहेगा। 22 सितंबर से 31 अक्टूबर तक अस्त रहेगा। 4 दिसंबर से वक्री होगा जो 23 जनवरी 2018 तक वक्री रहेगा। 8 दिसंबर से अस्त होकर 18 दिसंबर 2017 तक अस्त रहेगा।
 
गुरु-7 फरवरी 2017 से वक्री होगा जो 9 जून तक रहेगा। फिर 13 अक्टूबर से अस्त होकर 10 नवंबर तक अस्त रहेगा।
 
शुक्र-5 मार्च से वक्री होकर 15 अप्रैल तक रहेगा। 30 नवंबर से अस्त होकर 23 फरवरी 2018 तक अस्त रहेगा।
 
शनि-24 नवंबर से अस्त होकर 27 दिसंबर तक अस्त रहेगा। 7 अप्रैल से वक्री होकर 25 अगस्त तक वक्री रहेगा। 6 दिसंबर से अस्त होकर 7 जनवरी 2018 तक अस्त रहेगा।
ये भी पढ़ें
मेष राशि वालों के लिए कैसा होगा वर्ष 2017, संपूर्ण भविष्य फल