मेष लग्न : कैसा होगा 2014
लग्न के अनुसार जानिए नया साल
* लग्न से जानिए 2014 कैसा होगा आपके लिए
मेष लग्न- लग्न में केतु व लग्न का स्वामी मंगल षष्ट भाव में होने से प्रयास करने पर थोड़ी सफलता मिलेगी। शत्रुवर्ग प्रभावहीन होंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उत्साह बना रहेगा। भाग्य का स्वामी भाग्य को सप्तम दृष्टि से देखने से काम में सफलता मिलेगी। बुध के पराक्रम भाव को देखने से भाइयों, मित्रों से सहयोग व लाभजनक स्थिति रहेगी। संचार माध्यम से शुभ समाचार मिलेगें। दैनिक व्यवसाय व सप्तम भाव में उच्च का शनि राहुयुक्त होने से जीवनसाथी से लाभ रहेगा। राहु जिसके साथ जैसा होता है, वैसा ही फल देता है। शनि की लग्न पर नीच दृष्टि कुछ चिंताओं का कारण भी बन सकती है। शनि की चतुर्थ भाव पर दशम दृष्टि मातृ चिन्ता से मुक्त रखेगी। पंचम भाव का स्वामी नवम भाग्य भाव में मित्र का होने से विद्यार्थी वर्ग सुखद स्थिति पाएंगे। संतान पक्ष का सहयोग मिलेगा। गुरु 20 जून से उच्च का होकर चतुर्थ भाव से भ्रमण करेगा यह सुखद संकेत है। घर परिवार में शुभ कार्य भी होंगे।