सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

रामायण के सेट पर हत्‍या

रामायण के सेट पर हत्‍या -
मनु सिंधा नाम के एक कलाकार ने फिल्म स्टूडियो में टेलीविजन धारावाहिक रामायण की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

सिंधा धारावाहिक में रावण की सेना में एक सैनिक की भूमिका निभा रहा था। उसने उस वक्त साजिद पर भाले से हमला कर दिया, जब उसने इलाके से अपनी कार को हटाने से मना कर दिया।

साजिद वहाँ पर धारावाहिक में काम कर रहे कलाकारों को लेने गया था। सिंधा घोड़े पर सवार था। साजिद के कार नहीं हटाने पर सिंधा नाराज हो गया और उसने साजिद पर भाले से हमला कर दिया।

साजिद की वहीं पर मौत हो गई। नगर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि सिंधा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।