मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

राजा मामले में मुखर्जी मौन

कहा- जो भी कहना है संसद में कहेंगे

राजा मामले में मुखर्जी मौन -
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने 2-जी स्पेक्ट्रम के कथित घोटाले और उससे जुड़े दूरसंचार मंत्री ए. राजा के बारे में रविवार को कोई टिप्प्णी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंध में जो भी कहना है, संसद में कहा जाएगा।

मुखर्जी ने एक आयोजन के बाद सवालों के जवाब में कहा कि संसद सत्र चल रहा है। दूससंचार मंत्री राजा के बारे में जो कुछ भी कहना है, संसद में कहा जाएगा। इससे पहले आज कांग्रेस आलाकमान ने राजा को हटाए जाने की विपक्ष की माँग के बारे में विचार-विमर्श किया। इस विचार-विमर्श में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और पार्टी प्रमुख सोनिया गाँधी भी शामिल थीं।

विपक्ष 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में राजा की कथित भूमिका के मद्देनजर उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की माँग कर रहा है। संसद में हुए इस विचार-विमर्श में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल भी मौजूद थे।

भाजपा और वाम दलों समेत विपक्ष ने धमकी दी है कि अगर राजा को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नहीं हटाया गया, तो विपक्ष संसद नहीं चलने देगा। ऐसे में कांग्रेस का यह विचार विमर्श खासा महत्वपूर्ण है।

हालाँकि राजा ने अपने इस्तीफे की संभावना से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि उन्होंने पूरी प्रक्रिया उसी तरह से संचालित की है, जैसी उनके पूर्ववर्तियों ने निर्धारित की थी। (भाषा)